एकेडमिक्स में टॉप स्कोरर होने के साथ वैष्णवी स्पोट्र्स में भी टॉप अचीवर हैं। वे 10 मीटर एयर राइफल नेशनल चैंपियनशिप में पिछले साल गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी हैं। साथ ही स्विमिंग में भी स्टेट क्वालिफाई किया है। अपने ड्रीम के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि पायलट बनने का सपना तब से है, जब मैं पायलट का काम भी नहीं जानती थी। पापा को देखकर हमेशा से ही मेरा फाइटर प्लेन उड़ाने का मन रहा है। मेरा सिर्फ एक ही गोल है देश के लिए फाइटर पायलट बनकर दुश्मनों के छक्के छुड़ाना।
वैष्णवी एनवार्यनमेंट कन्जर्वेशन को लेकर भी काफी एक्टिव हैं। वे हर साल बर्थडे सहित स्पेशल ऑकेजन पर प्लांटिंग करती हैं और अब तक 100 से भी ज्यादा पौधे लगा चुकी हैं, इनमें से ज्यादातर पेड़ का रूप ले चुके हैं। वैष्णवी को म्यूजिक से भी खासा लगाव है, वे बिगुल, सिंथेसाइजर और पियानो बजाने में एक्सपर्ट हैं। अपने एनसीसी कैम्पस के एक्सपीरियंस को लेकर वैष्णवी का कहना है कि जो औरों के लिए वर्स्ट एक्सपीरियंस होता है, वो मेरे लिए एडवेंचर और लाइफ टाइम एक्सपीरियंस था। वे पिछले साल आइएमए देहरादून में आयोजित मिलिट्री हिस्ट्री सेमिनार में भी पार्टिसिपेंट रही हैं।