कोलकाता में उनके अंकल का फूलों का छोटा सा कारोबार था। वह उन्हें असिस्ट किया करते थे। यहां उन्होंने फूलों और फ्लोरल बिजनेस का ककहरा सीखा। इसी दौरान उनका दिल्ली जाना हुआ। वह गर्लफ्रेंड को फूलों का खूबसूरत गुलदस्ता देना चाहते थे, पर उन्हें ज्यादा ऑप्शन नहीं मिले। तभी उन्हें सूझा कि यहां के फ्लोरल मार्केट को समझा जाए। उन्हें ऐसी कोई जगह नहीं मिली, जहां तरहतरह के फूल एक जगह मिलते हों व गिफ्ट के लिए गुलदस्ता डिजाइन में क्रिएटिविटी दिखती हो। एयरकंडीशंड शॉप की बजाय फूल रोडसाइड ही बिकते थे।
बस, फिर उन्होंने दिल्ली में फूल गिफ्ट करने की आवश्यकता को देखते हुए बिजनेस का मन बनाया। 1994 में दिल्ली साउथ एक्सटेंशन में उन्होंने 200 वर्ग फीट स्पेस की शॉप में फूलों का रिटेल बिजनेस फर्न्स एंड पेटल्स नाम से शुरू किया। 2002 में एफएनपी नाम से पोर्टल शुरू किया और ऑनलाइन फ्लोरल बिजनेस में उतर गए। 2017 में उन्होंने एफएनपी केक्स एन मोर लॉन्च किया। हाल ही में एनएनपी वॉटर के रूप में एफएमसीजी मार्केट में भी एंट्री ली। आज उनकी कंपनी सैकड़ों करोड़ रुपए का सालाना बिजनेस करती है। उनके आउटलेट्स भारत के विभिन्न शहरों में हैं। इसके साथ ही दुनिया के विभिन्न देशों में भी डिलीवरी करते हैं।