scriptये हैं जयपुर के JEE Main Topper, PUBG में छिपा है इनकी सफलता का रहस्य | JEE Main Topper, Jaipur Toppers share their success secrets in hindi | Patrika News
मैनेजमेंट मंत्र

ये हैं जयपुर के JEE Main Topper, PUBG में छिपा है इनकी सफलता का रहस्य

JEE Main Topper

May 01, 2019 / 12:42 pm

सुनील शर्मा

IIT,exam,admission,JEE Advanced,JEE Main,NIT,indian institute of technology,JEE Advanced exam,ajmer news,online exam,engineering courses,Jeemain.Nic.In,JEE Main Paper 1,JEE Main 2019 exam,nta jee,NTA JEE Main 2019,nta jee main april 2019,jee main dates,jee main admit card pattern,JEE Main 2019 April online application forms,JEE Main April 2019,JEE Main online registration,JEE Main April 2019 last date,JEE Main Paper 2,एनटीए जेईई मेन 2019,एनटीए जेईई मेन 2,जेईई मेन अप्रैल 2019,जेईई मेन 2,जेईई मेन रजिस्ट्रेशन,

IIT,exam,admission,JEE Advanced,JEE Main,NIT,indian institute of technology,JEE Advanced exam,ajmer news,online exam,engineering courses,Jeemain.Nic.In,JEE Main Paper 1,JEE Main 2019 exam,nta jee,NTA JEE Main 2019,nta jee main april 2019,jee main dates,jee main admit card pattern,JEE Main 2019 April online application forms,JEE Main April 2019,JEE Main online registration,JEE Main April 2019 last date,JEE Main Paper 2,एनटीए जेईई मेन 2019,एनटीए जेईई मेन 2,जेईई मेन अप्रैल 2019,जेईई मेन 2,जेईई मेन

पबजी का खुमार टीनेजर्स और युवाओं में छाया हुआ है, लेकिन जेईई मेंस के टॉपर्स का कहना है कि वे इस एडिक्शन से दूर रहे और एग्जाम में सफलता हासिल की। मंगलवार को टॉपर्स ने अपनी सफलता साझा की। जयपुर से आदित्य शर्मा ने 47, गौरव किशन गुप्ता ने 64, अक्षत शर्मा ने 84 रैंक हासिल की है। इनके अलावा निर्मल अग्रवाल 107, माधव मित्तल 148 और पीयूष अग्रवाल 183 रैंक हासिल कर टॉप 200 में जगह बनाने में कामयाब रहे। 276 रैंक हासिल करने वाले स्टूडेंट आर्यन जैन का कहना था कि दोस्तों ने कई बार पबजी खेलने को कहा। मैंने इसे कुछ दिनों तक खेला, लेकिन फिर मैंने इसे अपना एडिक्शन नहीं बनने दिया और अपनी प्रायोरिटीज तय कीं।

जानकारी के अनुसार, दोनों अटैम्प्ट देने वाले स्टूडेंट्स को फायदा हुआ है और कुछ की रैंकिंग में सुधार भी आया है। अब स्टूडेंट्स 27 मई को आयोजित होने वाले एडवांस्ड की तैयारियों में जुटे हैं। एक्सपर्ट आशीष अरोड़ा का कहना है कि पिंकसिटी के स्टूडेंट्स का जेईई में परिणाम सुधर रहा है। लगभग 1900 स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई हो गए हैं। एक्सपर्ट ध्रुव बैनर्जी के अनुसार, इस बार छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। उम्मीद है एडवांस्ड में भी परिणाम बेहतर आएगा।

आदित्य शर्मा (AIR 47)
पैरेंट्स- डॉ. लोकेन्द्र शर्मा (एसएमएस मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर), डॉ.बीना शर्मा गवर्नमेंट कॉलेज कालाडेरा
कंसिस्टेंट होकर पढ़ाई करनी चाहिए। लास्ट 15 दिनों में मॉक टैस्ट और प्रीवियस पेपर्स से प्रेक्टिस की। इससे स्पीड और एक्यूरेसी आई। पेपर का बहुत बड़ा हिस्सा एनसीईआरटी से आता है, इसलिए इस पर फोकस के साथ ही स्टडी मैटेरियल का हर लेवल अचीव करना चाहिए।

गौरव कृष्ण गुप्ता (AIR 64)
पैरेंट्स- बालकृष्ण गुप्ता (डिप्टी डायरेक्टर शिक्षा संकुल), अंजू मित्तल, लेक्चरर महारानी स्कूल
जनवरी रिजल्ट: 99.9972
अप्रैल रिजल्ट: 99.97
एक बार पबजी डाउनलोड किया था, बस दो मिनट खेला और इसे डिलीट कर दिया। दस सालों के पेपर से प्रेक्ट्सि की। लम्बी सीटिंग के लिए धीरे-धीरे टाइम को इंक्रीज किया। तीन घंटे सीटिंग की आदत बनाई।

अक्षत शर्मा (AIR 84)
पैरेंट्स- आइएएस अजिताभ शर्मा (सेक्रेटरी चीफ मिनिस्टर), संयुक्ता शर्मा, डॉक्टर
जनवरी 99.97
अप्रैल 99.997
अप्रैल एग्जाम के लिए जेईई मेंस के एक्स्ट्रा टॉपिक कवर किए। इनका वेटेज मैथ्स में 5 प्रतिशत और कैमिस्ट्री जैसे विषय में 30 से 40 प्रतिशत तक होता है, लेकिन ज्यादातर स्टूडेंट्स इन पर ध्यान नहीं देते। मैंने इनकी तैयारी की और अप्रैल में मुझे इसका लाभ मिला। पैरेंट्स का रोल इम्पॉर्टेंट रहा, जब भी स्ट्रैस फील करता, उनसे बात करता था। पास्ट ईयर पेपर्स को रिवाइज करना चाहिए।

Hindi News / Education News / Management Mantra / ये हैं जयपुर के JEE Main Topper, PUBG में छिपा है इनकी सफलता का रहस्य

ट्रेंडिंग वीडियो