इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया, बैगलूरु, सेंट जेवियर इंस्टीटयूट ऑफ कम्यूनिकेशन, मुंबई, फिल्म एवं टेलीविजन इंस्टीटयूट ऑफ इंडिया पुणे जैसे अनेकों नामचीन विश्वविद्यालयों एवं संस्थाओं से स्टूडेंट्स विभिन्न प्रकार के कोर्सेज कर सकते हैं। देश के नामचीन टीवी जर्नलिस्ट, टीवी एंकर, राइटर्स, मीडिया पर्सनैलिटीज ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी एवं इडियन इंस्टीटयूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन से डिग्री ली हैं। मास कम्यूनिकेशन की स्ट्रीम्स जैसे न्यूज रीडिंग, रिपोर्टिंग , कॉलमिस्ट, एंकरिंग , रेडियो, जॉकी, पब्लिक रिलेशन, एडवरटाइजिंग, प्रोडक्शन एक्टिंग, वेब जर्नलिज्म, सोशल मीडिया में भी अपार संभावनाएं हैं। अलग संस्थाओं में प्रवेश के अपने-अपने मापदंड हैं। प्रमुख रूप से इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन, लिखित परीक्षा के माध्यम से ही एडमिशन दिए जाते हैं।
पब्लिक रिलेशन
अपनी अच्छी कम्यूनिकेशन स्किल्स के माध्यम से पब्लिक के अंदर अपने संस्थान और ऑर्गेनाइजेशन की पॉजिटीव इमेज बिल्डिंग का काम बखूबी से किया जा सकता हैं। इनफॉर्मेशनस को विभिन्न माध्यमों से अपने स्टेक होल्डर तक पहुंचाने की कला स्टूडेंटस को इस क्षेत्र में कॅरियर बनाने की ओर प्रेरित करती हैं। किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक इसके लिए आवेदन कर सकते है माखनलाल चतुर्वेदी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जर्नलिज्म भोपाल, मदुरें कामराज यूनिवर्सिटी तमिलनाडु, देवी अहिल्यां विश्वविद्यालय इंदौर जैसे अनेकों संस्थानों से इच्छुक स्टूडेंटस डिग्री एवं पोस्ट डिग्री कोर्सेज कर सकते हैं।
एडवरटाइजिंग
स्टूडेट्स अपनी क्रिएटिविटी के जरिए एडवरटाइजिंग एवं इससे जुड़े विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश लेकर अपना कॅरियर बना सकते हैं। एडवरटाइजिंग प्रमुख रूप से मार्केट में डिमांड के अनुरुप अपनी क्रिएटिविटी के माध्यम से प्रतिस्पर्धात्मक कंडीशंस में प्रोडक्ट की लॉन्चिंग से लेकर रीइंवेस्टमेंट तक काम आती हैं। यहां प्रमुख रूप से स्टूडेंट्स की कम्यूनिकेशनल स्किल्स एवं मैन्यूफैक्चरर एवं कंज्यूमर के बीच के सम्पर्क को बढ़ाने पर जोर दिया जाता हैं। एडवरटाइजिंग की फील्ड में कॅरियर बनाने वाले स्टूडेंट्स टीवी, इंटरनेट, प्रिंट मीडिया, आउटडोर पब्लिसिटी के माध्यम से अपने टैलेंट का लोहा मनवा सकते हैं।
इच्छुक स्टूडेंट्स पीजी डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एवं फोटाग्राफी, मार्केटिंग कम्यूनिकेशन मेनेजमेंट, सेल्स प्रमोशन एवं सेल्स मेनेजमेंट, एमबीए, एडवरटाइजिंग एवं पब्लिक रिलेशन में कॅरियर बना सकते हैं। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय नई दिल्ली, जेवियर इंस्टीटयूट ऑफ कम्यूनिकेशन मुबंई, अन्नामलाई यूनिवर्सिटी सतुदी सेंटर, चेन्नई जैसी संस्थाओं में प्रवेश लेकर कॅरियर को नई उड़ान दे सकते हैं।