scriptपशुधन विकास विभाग के इतने पदों पर होगी सीधी भर्ती, पात्र अभ्यर्थियों इस दिन तक जमा कर सकते हैं दावा-आपत्ति | Direct Recruitment in Livestock Development Department, Mahasamund | Patrika News
महासमुंद

पशुधन विकास विभाग के इतने पदों पर होगी सीधी भर्ती, पात्र अभ्यर्थियों इस दिन तक जमा कर सकते हैं दावा-आपत्ति

Pashudhan Vibhag Vacancy 2023: पशुधन विकास विभाग महासमुंद में चतुर्थ श्रेणी स्वच्छकर्ता, परिचारक, सह-चौकीदार की सीधी भर्ती की जाएगी।

महासमुंदAug 21, 2023 / 04:53 pm

Khyati Parihar

There will be direct recruitment on so many posts of Livestock Development Department, eligible candidates can submit claim-objection till this day

पशुधन विकास विभाग

Pashudhan Vibhag Vacancy 2023: महासमुंद। पशुधन विकास विभाग महासमुंद में चतुर्थ श्रेणी स्वच्छकर्ता, परिचारक, सह-चौकीदार की सीधी भर्ती की जाएगी। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ने बताया कि उक्त भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनों की (CG Mahasamund Vacancy 2023) छंटनी समिति द्वारा की जा चुकी है एवं पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची का अनुमोदन समिति द्वारा किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें

साढ़े पांच सौ दिव्यांगजनों को नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, इस दिन लगेगा प्लेसमेंट कैम्प….जानें डिटेल्स

उक्त 8 पदों के लिए कुल 3443 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसकी स्क्रूटनी पश्चात कुल 2667 पात्र अभ्यर्थी, 427 अपात्र अभ्यर्थी की सूची का अनुमोदन (CG Mahasamund Vacancy 2023) समिति द्वारा किया गया। इस तारतम्य में 21 अगस्त से 05 सितम्बर 2023 शाम 5:30 बजे तक अभ्यर्थियों से दावा-आपत्ति मंगाए गए हैं।
Pashudhan Vibhag Vacancy In Mahasamund: अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक दावा-आपत्ति प्रपत्र के साथ मूल प्रमाण पत्रों को संलग्न कर कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं महासमुंद में उपस्थित होकर अपना दावा-आपत्ति जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

रायपुर समेत इन 8 ठिकानों पर ED का छापा, 50 से ज्यादा CRPF जवानों के साथ कर रही जांच…देखें वीडियो

Pashudhan Vikas Vibhag Mahasamund
Mahasamund pashupalan Vibhag
Mahasamund gov in
Pashudhan Vibhag Vacancy 2023
www.mahasamund.gov.in 2023
Sahayak Pashu Chikitsa Vacancy
Pashu Chikitsa Adhikari

Hindi News / Mahasamund / पशुधन विकास विभाग के इतने पदों पर होगी सीधी भर्ती, पात्र अभ्यर्थियों इस दिन तक जमा कर सकते हैं दावा-आपत्ति

ट्रेंडिंग वीडियो