महासमुंद

असुविधा: स्लो wifi स्पीड के कारण online क्लासेस हो रहीं प्रभावित, परेशान छात्रों ने bsln को पत्र लिखकर की रेंज बढ़ाने की मांग

Chhattisgarh Hindi News : जिला मुख्यालय और विकासखंडों में स्थित कॉलेजों में छात्रों को वाई-फाई की सुविधा नहीं मिल पा रही है। सरायपाली, बागबाहरा व पिथौरा के शासकीय कॉलेजों में वाई-फाई की सुविधा तो है, लेकिन इसकी रेंज (सिग्नल शक्ति) काफी कम होने से छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है।

महासमुंदJul 16, 2023 / 04:36 pm

Aakash Dwivedi

असुविधा: स्लो wifi स्पीड के कारण online हो रहीं प्रभावित, परेशान छात्रों ने BSNL को पत्र लिखकर की रेंज बढ़ाने की मांग

महासमुंद. जिला मुख्यालय और विकासखंडों में स्थित कॉलेजों में छात्रों को वाई-फाई की सुविधा नहीं मिल पा रही है। सरायपाली, बागबाहरा व पिथौरा के शासकीय कॉलेजों में वाई-फाई की सुविधा तो है, लेकिन इसकी रेंज (सिग्नल शक्ति) काफी कम होने से छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। केवल कॉलेज के कार्यालयीन उपयोग तक ही सीमित रह गया है। फाइल डाउनलोड करने में काफी समय लग जाता है। वहीं बसना के कॉलेज में अब तक छात्रों को वाई-फाई की सुविधा नहीं मिल पाई।
जिले के कई शासकीय कॉलेजों में वाई-फाई की रेंज कम होने से ऑनलाइन कक्षाएं, ऑनलाइन सेमिनार व मोबाइल से पाठॺ सामग्री अपलोड करने में छात्रों को परेशानी आती है। वर्तमान में शासकीय वल्लभाचार्य महाविद्यालय और माता कर्मा कन्या कॉलेज में एक से ज्यादा वाई-फाई है। जिसकी रेंज ज्यादा होने से छात्रों को इंटरनेट की अच्छी स्पीड मिल रही है। फाइल भी शीघ्र डाउनलोड हो जाते हैं। लेकिन, अन्य कॉलेज में इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। छात्र संगठनों ने भी कॉलेज में वाई-फाई की सुविधा देने की मांग की थी।
सरायपाली के शासकीय कॉलेज द्वारा बीएसएनएल को इस संबंध में पत्र भी लिखा है, लेकिन रेंज बढ़ाने में अब तक कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। सरायपाली कॉलेज के प्राचार्य पीके भोई ने बताया कि वाई-फाई लगा है, लेकिन रेंज कम है। रेंज बढ़ाने के लिए पत्र भी लिखा है। बसना कॉलेज के सुरेंद्र साव ने बताया कि कॉलेज में वाई-फाई की सुविधा नहीं है। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। बीएसएनएल का वाई-फाई लगाने की तैयारी है। जिससे छात्रों को सुविधाएं मिल सके। बागबाहरा कॉलेज के प्राचार्य बीएस ठाकुर ने भी बताया कि वाईफाई है, लेकिन रेंज इसकी कम है। जिसे बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
इधर, जिले में भारत नेट परियोजना के तहत भी ग्राम पंचायतों को भी डिजिटल बनाना है। यहां भी वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। योजना के तहत गांव में सभी शासकीय संस्थाआें में कनेक्शन देने की योजना है। लेकिन, यह कार्य भी काफी धीमी गति से चल रहा है। सरायपाली व बसना के क्षेत्रों में यह कार्य अब तक पूर्ण नहीं हो पाया है। जिससे ग्रामीणों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य कॉलेज में चार विभिन्न एरिया में बीएसएनएल का डिवाइस लगाया गया है। कॉलेज के छात्र फ्री वाई-फाई का लाभ उठा रहे हैं। पहले शासकीय वल्लभाचार्य कॉलेज में भी वाई-फाई की रेंज कम थी। छात्र संगठनों ने वाई-फाई की रेंज बढ़ाने की मांग की थी। जिसके बाद छात्रों को सुविधाएं मिली है।
ऑनलाइन पढ़ाई समय की जरूरत

कोरोना संक्रमण के दौर में ऑनलाइन पढ़ाई एक माध्यम बना था। कॉलेज के छात्रों की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन स्टडी मटेरियल तैयार किए गए थे और पोर्टल पर भी लोड किया गया था। जिससे बड़ी संख्या में छात्र जुड़े थे। कई बार छात्रों को ऑनलाइन वीडिया लेक्चर के माध्यम से अच्छी जानकारी मिल जाती है। वाई-फाई होने से फाइल डाउनलोड हो जाता है।

Hindi News / Mahasamund / असुविधा: स्लो wifi स्पीड के कारण online क्लासेस हो रहीं प्रभावित, परेशान छात्रों ने bsln को पत्र लिखकर की रेंज बढ़ाने की मांग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.