scriptCG Murder Case: टोने-टोटके के डर में खौफनाक कदम, दो लोगों ने मिलकर महिला को उतारा मौत के घाट, सनसनी | CG Murder Case: 2 accused arrested for killing by blaming witch | Patrika News
महासमुंद

CG Murder Case: टोने-टोटके के डर में खौफनाक कदम, दो लोगों ने मिलकर महिला को उतारा मौत के घाट, सनसनी

Murder News: एक व्यक्ति ने जादू-टोने की शंका पर महिला की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

महासमुंदNov 14, 2024 / 05:49 pm

Khyati Parihar

Murder News
CG Murder Case: छत्‍तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पटेवा थाना क्षेत्र के रायमुड़ा गांव में 28-29 अक्टूबर की रात एक सनसनीखेज हत्या की घटना सामने आई। जहां 48 वर्षीय महिला खीरबाई उर्फ राजकुमारी पटेल का अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम तरीके से मर्डर कर दिया। महिला की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी, लेकिन अब पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक प्रार्थिया आरती निषाद पति ओमकार निषाद (23) निवासी ग्राम भोथली थाना अलेश्वर जिला दुर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 अक्टूबर की रात 10.30 बजे से 29 अक्टूबर की रात 1.30 बजे के मध्य प्रार्थिया की मां खीरबाई उर्फ राजकुमारी पटेल को किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से गले में प्राणघातक हमला कर हत्या कर दी है।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना पटेवा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 103(1) बीएनएस पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है। आरोपी की पतासाजी में पुलिस जुटी हुई थी। इसी बीच पुलिस की टीम को 12 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली। पुलिस ने आरोपी जीतराम निर्मलकर पिता रामनारायण निर्मलकर (22) निवासी ग्राम झाखरमुड़ा थाना पटेवा जिला महासमुंद से पूछताछ की।
यह भी पढ़ें

Murder News: युवक ने की दोस्त की हत्या, इस बात पर डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, 15 दिन बाद हुआ खुलासा

उसने बताया कि खीरबाई उर्फ राजकुमारी पटेल आए दिन गाली-गलौज करती थी। जीतराम ने बताया कि वह अपने बच्चों के लिए मृतका की दुकान से जब भी सामान खरीद कर घर ले जाता था तो बच्चों की तबियत खराब हो जाती थी। आरोपी जीतराम निर्मलकर ने खीरबाई उर्फ राजकुमारी पटेल पर जादू-टोना करने के शंक पर उसकी हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरतार कर एक मोबाइल भी जब्त किया गया। थाना पटेवा में अपराध धारा 103(1) बीएनएस के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।

Hindi News / Mahasamund / CG Murder Case: टोने-टोटके के डर में खौफनाक कदम, दो लोगों ने मिलकर महिला को उतारा मौत के घाट, सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो