scriptकार की सीट के नीचे चेंबर में छिपाकर ले जा रहे थे 37 लाख कैश, दो गिरफ्तार | 37 Lakh cash was being hidden under the car seat in Mahasamund, 2 held | Patrika News
महासमुंद

कार की सीट के नीचे चेंबर में छिपाकर ले जा रहे थे 37 लाख कैश, दो गिरफ्तार

Mahasamund Crime News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सिंघोड़ा पुलिस ने अंतरराज्यीय चेकपोस्ट रेहटीखोल में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान कार सवार दो लोगों से 3728900 कैश बरामद किए।

महासमुंदJun 28, 2021 / 09:35 am

Ashish Gupta

cash_found_in_car_news.jpg

कार की सीट के नीचे चेंबर में छिपाकर ले जा रहे थे 37 लाख कैश, दो गिरफ्तार

महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सिंघोड़ा पुलिस ने अंतरराज्यीय चेकपोस्ट रेहटीखोल में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान कार सवार दो लोगों से 3728900 कैश बरामद किए। पुलिस के मुताबिक कार एमएच 09 ईटी 8986 में पीताम्बर माने निवासी अम्बई नगर हुपरी कोल्हापुर (महाराष्ट्र) बैठा हुआ था।

यह भी पढ़ें: छोटी बहन का आरोप, जीजा और उसके रिश्तेदार ने किया बलात्कार, बड़ी बहन ने की मदद

वाहन अविनाश सिंगारे निवासी हुपरी कोल्हापुर (महाराष्ट्र) चला रहा था, जिनसे आने-जाने के संबंध में पूछताछ की गई। जिनका जवाब संतोषप्रद नहीं मिलने से वाहन की तलाशी ली गई। वाहन की तलाशी लेने पर सीट के पीछे बने चेम्बर में रखा हुआ रुपयों का बंडल मिला। इसमें 2000 रुपए के 103 नोट राशि 206000 तथा 500 रुपए के 6795 नोट राशि 3397500 रुपए, 200 रुपए के 127 नोट राशि 25400 रुपए, 100 रुपए के 1000 नोट राशि 100000 रुपए कुल राशि 3728900 रुपए भरा हुआ था।

यह भी पढ़ें: नौकरी देने से किया इनकार तो युवती ने कहा- जा रही हूं मरने और लगा दी छलांग

रुपए से संबधित कोई दस्तावेज नहीं था
पीताम्बर और अविनाश सिंगारे से रुपए लाने ले जाने से संबंधी कोई वैधानिक कागजात दिखाने के लिए कहने पर उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। जिस पर थाना सिंघोड़ा की टीम ने बरामद रुपए और वाहन को अपने कब्जे में लेकर जब्त कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिंघोड़ा चन्द्रकांत साहू, आर श्रीकांत भोई, चितरंजन प्रधान, शुशांत बेहरा, सरोज बारीक, रमाकांत त्रिपाठी शामिल रहे।

Hindi News / Mahasamund / कार की सीट के नीचे चेंबर में छिपाकर ले जा रहे थे 37 लाख कैश, दो गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो