यह भी पढ़ें: अंतरराज्यीय ट्रक चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी सहित 8 लाख 70 हजार की सामग्री जब्त
इतना ही नहीं, चांदी की तस्करी करने के लिए दोनों ने कार को मॉडीफाई किया था। एक गुप्त चेम्बर बनाकर उसमें चांदी की सिल्ली व आभूषण को छिपा रखा था। मंगलवार को इसका खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि 28 जून को सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल (ओडिसा बॉर्डर) के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी बरगढ़ (ओडिशा) की तरफ से एक सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 07 सीजे 5069 तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी।यह भी पढ़ें: गोभी से लदे ट्रक की रोककर ली गई तलाशी तो मिली ऐसी चीज देखकर चौंक गई पुलिस
चेम्बर में मिला चांदी का खजाना
चेम्बर को खुलवाकर चेक किया गया तो उसमें अलग-अलग कच्ची चांदी की विभिन्न आकार के सिल्ली 69 नग, चांदी की ज्वेलरी एवं नकदी रकम मिला। इसमें कच्चा चांदी की सिल्ली अलग-अलग आकार एवं वजन का 13 नग बड़ा, मध्यम आकार का 33 नग, छोटा आकार का 23 नग वजनी करीबन 235 किलो 600 ग्राम कीमती करीबन 17045000 रुपए, चांदी के आभूषण (पायल, ब्रेसलेट) 3 अलग-अलग प्लास्टिक के पाउच में भरा हुआ वजनी करीबन 8 किलोग्राम कीमती करीबन 560000 रुपए एवं 578900 रुपए नकदी रकम रखे मिले।
यह भी पढ़ें: कार की सीट के नीचे चेंबर में छिपाकर ले जा रहे थे 37 लाख कैश, दो गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: ASI का ट्रांसपोर्टर्स से रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, SP ने किया सस्पेंड, देखें VIDEO