scriptनगर निकाय चुनाव : पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशों को योगी सरकार ने दी मंजूरी | Yogi government gave approval to Backward Classes Commission in municipal elections | Patrika News
लखनऊ

नगर निकाय चुनाव : पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशों को योगी सरकार ने दी मंजूरी

मंत्री एके शर्मा बोले – 11 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में होगी आयोग की सिफारिशों से संबंधित याचिका पर सुनवाई

लखनऊMar 11, 2023 / 12:12 am

Ritesh Singh

 सुप्रीम  कोर्ट के निर्देश पर होगा काम

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर होगा काम

नगर निकाय चुनाव को लेकर गठित पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशों को योगी सरकार ने मंजूरी दे दी है। मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद सरकार ने ये निर्णय लिया है। प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने लोकभवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये जानकारी देते हुए कहा कि निकाय चुनाव को लेकर पांच दिसंबर को अधिसूचनाजारी की गई थी।। इसके बाद कुछ याचिकाएं उच्च न्यायालय में दाखिल की गयी, जिस पर न्यायालय ने आरक्षण की प्रक्रिया को समर्पित आयोग बनाकर जांचने के आदेश दिये थे।
यह भी पढ़ें

UP कैबिनेट मीटिंग में रखे गए 22 प्रस्ताव, 21 पर लगी मोहर, जानिए खास बातें


मुख्यमंत्री को सौंपी रिपोर्ट

उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को उच्च न्यायालय का आदेश आया था, जिसके अगले ही दिन 28 दिसंबर को प्रदेश सरकार ने सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति राम अवतार सिंह की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय ‘उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग’ का गठन किया। आयोग को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए छह माह का समय दिया गया था। आयोग ने आधे से भी कम समय में अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी है। इस रिपोर्ट को मंत्रिपरिषद की ओर से स्वीकार कर लिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर आगे बढ़ेंगे


मंत्री एके शर्मा ने बताया राज्य सरकार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट भी गई थी। मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में सबजूडिस है और इस पर अगली सुनवाई आगामी11 अप्रैल को होनी है।
यह भी पढ़ें

योगी सरकार का अपराधियों पर अटैक, 3 दर्जन लोगों पर कार्रवाई के लिए पीडीए तैयार

ऐसे में आयोग की रिपोर्ट को सरकार की ओर से अगले दो दिन के अंदर सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार ही हम इसमें आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निकाय चुनाव में ओबीसी वर्ग को सम्पूर्ण आरक्षण देने के लिए पहले भी प्रतिबध थी और आगे भी इसमें कोई दिक्कत होती नहीं दिख रही है।

नगर निकाय चुनाव : पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशों को योगी सरकार ने दी मंजूरी
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8izrw4

Hindi News / Lucknow / नगर निकाय चुनाव : पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशों को योगी सरकार ने दी मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो