scriptUP Government:  यूपी में भूमि पैमाइश में लापरवाही पर कड़ा कदम: योगी सरकार ने IAS और PCS अधिकारियों को किया निलंबित | UP Government Takes Strict Action on Land Survey Negligence: IAS and PCS Officers Suspended by Yogi Government | Patrika News
लखनऊ

UP Government:  यूपी में भूमि पैमाइश में लापरवाही पर कड़ा कदम: योगी सरकार ने IAS और PCS अधिकारियों को किया निलंबित

UP Government: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने भूमि पैमाइश से जुड़े मामलों में लापरवाही और भ्रष्टाचार पर सख्त कदम उठाते हुए एक IAS और तीन PCS अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। लखीमपुर खीरी में तैनाती के दौरान इन अधिकारियों पर भूमि पैमाइश मामलों में ढिलाई बरतने और भ्रष्टाचार का आरोप था।

लखनऊNov 14, 2024 / 09:21 am

Ritesh Singh

IAS and PCS Officers Suspended

IAS and PCS Officers Suspended

UP Government: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने भूमि पैमाइश के मामलों में लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोपों पर सख्त कार्रवाई करते हुए एक IAS और तीन PCS अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इन अधिकारियों पर लखीमपुर खीरी में तैनाती के दौरान पैमाइश से जुड़े मामलों में ढिलाई बरतने और घूस लेने का आरोप था। मामले की उच्चस्तरीय जांच और रिपोर्ट के बाद इन अधिकारियों को राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

UP Traffic Improvement: शहरों को जाम से निजात दिलाने के लिए UP में सेटेलाइट बस स्टेशनों की योजना- शहर के बाहर बनेंगे नए ट्रांसपोर्ट हब 

कौन-कौन से अधिकारी हुए निलंबित

इस कार्रवाई में जिन अधिकारियों पर गाज गिरी, उनमें शामिल हैं:

IAS घनश्याम सिंह, अपर आयुक्त लखनऊ मंडल
PCS अरुण कुमार सिंह, ADM (FR), बाराबंकी
PCS विधेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट, झांसी
PCS रेणु, SDM, बुलन्दशहर
यह भी पढ़ें

UPPSC ने परीक्षा प्रणाली में किए बड़े सुधार, अभ्यर्थियों को मिली पारदर्शिता और निष्पक्षता की गारंटी

वायरल वीडियो ने उजागर की लापरवाही और भ्रष्टाचार

इस घटना का कारण तब सामने आया जब लखीमपुर खीरी से सदर भाजपा विधायक योगेश वर्मा का 24 अक्तूबर को एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में विधायक स्कूटी पर बैठकर कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे और बीच सड़क पर SDM और कानूनगो से जुड़े मामलों में भ्रष्टाचार की शिकायत करते नजर आए। विधायक ने बताया कि एक सेवानिवृत्त शिक्षक विश्वेश्वर दयाल की भूमि पैमाइश के लिए अधिकारियों द्वारा 5,000 रुपये घूस के रूप में लिए गए। विधायक ने इसे न केवल भ्रष्टाचार का मामला बताया, बल्कि घूस की रकम वापस करने की भी मांग की।
यह भी पढ़ें

CM Office Fraud: सीएम योगी के सचिव बनकर ठगी करने वाले हाईप्रोफाइल ठग गिरफ्तार: यूपी एसटीएफ ने लखनऊ में दबोचा

उच्चस्तरीय जांच और रिपोर्ट से हुई कार्रवाई

इस वीडियो के वायरल होने के बाद, राज्य सरकार ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल उच्च स्तर पर जांच के आदेश दिए। IAS देवराज एम, प्रमुख सचिव नियुक्ति ने लखीमपुर खीरी की डीएम IAS दुर्गा शक्ति नागपाल से रिपोर्ट मांगी। इस रिपोर्ट में उन अधिकारियों के नाम और कार्यकाल का विवरण मांगा गया जिन्होंने 2019 के बाद लखीमपुर खीरी में एसडीएम, तहसीलदार, और नायब तहसीलदार के रूप में सेवा की। जांच रिपोर्ट में चारों अधिकारियों को लापरवाही और भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया, जिसके बाद राज्य सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया।
यह भी पढ़ें

UP Politics: सपा नेता उदयवीर सिंह का पलटवार: केशव मौर्य को कोई पूछ नहीं रहा, उनकी गिनती नहीं

योगी सरकार की भ्रष्टाचार पर सख्ती

योगी सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह की सख्त कार्रवाइयों से प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार और पारदर्शिता बढ़ेगी। इसके साथ ही कई अन्य अधिकारियों पर भी कार्यवाही की तलवार लटक रही है, जिससे प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सकेगी।

Hindi News / Lucknow / UP Government:  यूपी में भूमि पैमाइश में लापरवाही पर कड़ा कदम: योगी सरकार ने IAS और PCS अधिकारियों को किया निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो