scriptHeavy Rain: अगले 48 घंटे का मौसम अलर्ट: लखनऊ मंडल समेत सीतापुर और लखीमपुर भारी बारिश और आंधी | Weather warnings next 48 hours: Sitapur and Lakhimpur, including Lucknow division, heavy rains and thunderstorms | Patrika News
लखनऊ

Heavy Rain: अगले 48 घंटे का मौसम अलर्ट: लखनऊ मंडल समेत सीतापुर और लखीमपुर भारी बारिश और आंधी

Heavy Rain: लखनऊ मंडल, सीतापुर और लखीमपुर के लिए अगले 48 घंटे महत्वपूर्ण हो सकते हैं, क्योंकि मौसम विभाग ने भारी बारिश और तेज आंधी का पूर्वानुमान जारी किया है। लोगों से सावधानी बरतने और आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी गई है।

लखनऊAug 25, 2024 / 08:32 am

Ritesh Singh

Lucknow Weather

Lucknow Weather

Heavy Rain: मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए लखनऊ मंडल, सीतापुर और लखीमपुर क्षेत्रों में भारी बारिश और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिजली गिरने, जलभराव और पेड़ों के गिरने जैसी घटनाओं का खतरा बना रहेगा। मौसम विभाग ने विशेष रूप से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें

 IMD का अलर्ट: UP के 35 जिलों में मूसलाधार बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी

भारी बारिश और आंधी का खतरा

इस मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, लखनऊ, सीतापुर और लखीमपुर में बारिश के साथ-साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। इन क्षेत्रों में बारिश के चलते जलभराव और यातायात बाधित होने की संभावना है। लोगों को घरों में रहने और बिना आवश्यकता के बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। वहीं, प्रशासन ने भी स्थिति को देखते हुए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। सभी जिलों में आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया है।
यह भी पढ़ें

मूसलाधार बारिश और बाढ़ में CM Yogi बने संकटमोचक: राहत से पीड़ितों को मिली नई जिंदगी की राह 

मौसम विभाग अलर्ट :मुख्य बातें 

लखनऊ मंडल: भारी बारिश और आंधी का खतरा।
सीतापुर: बिजली गिरने और जलभराव की संभावना।
लखीमपुर: तेज हवाओं और पेड़ों के गिरने का खतरा।
प्रशासन की तैयारी: आपातकालीन सेवाओं को किया गया अलर्ट।

Hindi News/ Lucknow / Heavy Rain: अगले 48 घंटे का मौसम अलर्ट: लखनऊ मंडल समेत सीतापुर और लखीमपुर भारी बारिश और आंधी

ट्रेंडिंग वीडियो