Ganesh visarjan 2024: महादेव घाट में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन जारी, देखें तस्वीरें…
Ganesh visarjan 2024: महादेवघाट में बने विसर्जन कुंड में सुबह 6 बजे से विसर्जन शुरू कर दिया। अनंत चतुर्दशी पर बड़ी संख्या में लोग विसर्जन के लिए कुंड पहुंचने लगे हैं।
Ganesh visarjan 2024: महादेवघाट में बने विसर्जन कुंड में सुबह 6 बजे से विसर्जन शुरू कर दिया। अनंत चतुर्दशी पर बड़ी संख्या में लोग विसर्जन के लिए कुंड पहुंचने लगे हैं।
2/7
नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा दी गयी विसर्जन कुण्ड की व्यवस्था के अंतर्गत मूर्ति विसर्जन करने श्रीगणेश भक्तों का मेला आज सुबह से लग गया है।
3/7
क्रेन एवं रोलिंग मशीन की सहायता से पूजा - अर्चना, आरती के बाद नम आँखों से गणपति बप्पा को दस दिवसीय श्री गणेशोत्सव पर्व के अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी पर्व पर बिदाई देने जुटे हैँ।
4/7
गणेश की मूर्तियों के श्रद्धापूर्ण विसर्जन का सिलसिला तेजी के साथ विसर्जन कुण्ड स्थल पर श्रद्धालु भक्तजनों द्वारा निरन्तर जारी है।
5/7
भक्तजन श्रीगणेश की घरों एवं पंडालों में बिठायी मूर्तियों को लाकर नगर निगम के विसर्जन कुण्ड में विसर्जन कर रहें है।
6/7
पहले दिन शाम तक करीब चार हजार छोटी और साढ़े तीन सौ बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन हो चुका था। देर रात तक विसर्जन का सिलसिला चलता रहा। 23 सितंबर तक विसर्जन का सिलसिला चलता रहेगा।
7/7
कुंड स्थल पर नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, होमगार्ड, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग के 200 से ज्यादा अधिकारियों-कर्मचारियों और राहत तथा बचाव दल के कर्मचारी तैनात हैं।