scriptPager Attack: पेजर अटैक में अब तक 12 की मौत, बौखलाए हिजबुल्लाह ने किया ये बड़ा ऐलान | Pager Attack: 12 people have died in pager attack so far, panicked Hezbollah made the announcement | Patrika News
विदेश

Pager Attack: पेजर अटैक में अब तक 12 की मौत, बौखलाए हिजबुल्लाह ने किया ये बड़ा ऐलान

Pager Attack: हिजबुल्लाह के प्रवक्ताओं ने इरान के स्टेट मीडिया के हवाले से बताया कि उसके 3 और साथियों की मौत हो गई है। जिससे मौतों की संख्या 12 हो गई है।

नई दिल्लीSep 18, 2024 / 12:36 pm

Jyoti Sharma

Pager Attack in Lebanon Death Toll

Pager Attack in Lebanon

Pager Attack: लेबनान में इजरायल के किए पेजर हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। खुद हिजबुल्लाह ने इस बात की जानकारी दी है। हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने कहा है रात में उसके 3 और सदस्यों की मौत हो गई जिससे अब मौतों का आंकड़ा 12 हो गया है। इसके अलावा हिजबुल्लाह ने अक्टूबर से जारी लड़ाई के बीच हिजबुल्लाह ने इजराइल (Israel) के मारे गए 453 सदस्यों के नाम भी बताए हैं। लेबनान (Lebanon) में हमले का बाद हिजबुल्लाह ने ये भी ऐलान किया कि इजरायल के इस हमले का जवाब देने के लिए उसके लड़ाके तैयार हैं। अब इजरायल जल्द एक भीषण हमला देखेगा। 

UN महासभा की आपातकालीन बैठक

लेबनान में इस हमले पर (Pager Attack in Lebanon) संयुक्त राष्ट्र ने ईरान के दूत अमीर-सईद इरावन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बीते मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा की एक आपातकालीन बैठक को संबोधित करते हुए बेरूत में संचार प्रणालियों को नष्ट करने का आरोप लगाया, जिससे राजदूत समेत हजारों लोग घायल हुए हैं। 
अपने भाषण में, इरावानी ने यह भी कहा कि फिलिस्तीन को संयुक्त राष्ट्र के पूर्ण सदस्य के रूप में स्वीकार किया जाना चाहिए और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 6 के आधार पर अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन न करने और अवैध कार्यों के लिए इजरायली शासन की सदस्यता को उकसाया जाना चाहिए।

3 हजार से ज्यादा घायल

बता दें कि बीती मंगलवार को रात में इजरायल ने लेबनान में साइबर अटैक (पेजर अटैक) किया। जिसमें लगभग 3 हजार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। दक्षिणी लेबनान के इस इलाके में पहले ही इजरायल के हमले का अलर्ट जारी कर दिया गया था। ये हमला तब हुआ जब इज़राइल ने हिज़्बुल्लाह के हमलों को रोकने को अपने मुख्य युद्ध लक्ष्यों में से एक बताया और घोषणा की कि उसने एक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ हिजबुल्लाह के हत्या के प्रयास को विफल कर दिया है।

Hindi News / World / Pager Attack: पेजर अटैक में अब तक 12 की मौत, बौखलाए हिजबुल्लाह ने किया ये बड़ा ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो