UN महासभा की आपातकालीन बैठक
लेबनान में इस हमले पर (Pager Attack in Lebanon) संयुक्त राष्ट्र ने ईरान के दूत अमीर-सईद इरावन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बीते मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा की एक आपातकालीन बैठक को संबोधित करते हुए बेरूत में संचार प्रणालियों को नष्ट करने का आरोप लगाया, जिससे राजदूत समेत हजारों लोग घायल हुए हैं। अपने भाषण में, इरावानी ने यह भी कहा कि फिलिस्तीन को संयुक्त राष्ट्र के पूर्ण सदस्य के रूप में स्वीकार किया जाना चाहिए और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 6 के आधार पर अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन न करने और अवैध कार्यों के लिए इजरायली शासन की सदस्यता को उकसाया जाना चाहिए।
3 हजार से ज्यादा घायल
बता दें कि बीती मंगलवार को रात में इजरायल ने लेबनान में साइबर अटैक (पेजर अटैक) किया। जिसमें लगभग 3 हजार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। दक्षिणी लेबनान के इस इलाके में पहले ही इजरायल के हमले का अलर्ट जारी कर दिया गया था। ये हमला तब हुआ जब इज़राइल ने हिज़्बुल्लाह के हमलों को रोकने को अपने मुख्य युद्ध लक्ष्यों में से एक बताया और घोषणा की कि उसने एक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ हिजबुल्लाह के हत्या के प्रयास को विफल कर दिया है।