scriptIMD Alert:अगले 24 घंटे में ओले मचाएंगे आफत, भारी बारिश से सहम उठेंगे लोग, बर्फबारी भी होगी | Hail will cause havoc in the next 24 hours, | Patrika News
लखनऊ

IMD Alert:अगले 24 घंटे में ओले मचाएंगे आफत, भारी बारिश से सहम उठेंगे लोग, बर्फबारी भी होगी

Rain and hailstorm alert:आईएमडी ने उत्तराखंड के चार जिलों में अगले 24 घंटे में ओलावृष्टि और अन्य जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। कुछ जिलों में गरज के साथ बिजली कड़कने का भी पूर्वानुमान है। राज्य के चार जिलों में बर्फबारी की भी संभावना है।

लखनऊSep 18, 2024 / 12:01 pm

Naveen Bhatt

Alert of rain, snowfall and hailstorm has been issued in many districts of Uttarakhand

उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी हुआ है

Rain and hailstorm alert:पिछले कई दिनों से उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। बारिश से राज्य में जमकर तबाही मची है। आपदा में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। राज्य में दर्जनों की तादात में सड़कें बंद चल रही हैं। कई भवन, खेत और रास्ते भी आपदा की भेंट चढ़ चुके हैं।दो दिन मौसम साफ रहने के बाद मंगलवार दोपहर के बाद से राज्य में फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया था। अब आईएमडी ने अगले 24 घंटे में राज्य में भारी बारिश, ओलावृष्टि और आसमानी बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा आईएमडी ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले के 4500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की भी संभावना जताई है।

यहां बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

आईएमडी ने अगले 24 घंटे के भीतर राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में कहीं–कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून और टिहरी जिले में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है| राज्य के गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जिले और कुमाऊं मंडल के बागेश्वर व नैनीताल जिले में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली कड़कने तथा तीव्र दौर की बारिश की संभावना है।

उत्तराखंड में 247 सड़कें बंद

लगातार हो रही बारिश से उत्तराखंड में 247 सड़कें बंद चल रही हैं। इनमें अल्मोड़ा में 12, बागेश्वर में दो, चमोली में सात, चम्पावत में 44, देहरादून में चार, नैनीताल में आठ, पौड़ी में नौ, पिथौरागढ़ में छह, रुद्रप्रयाग जिले में सात सड़कें शामिल हैं। इसके अलावा राज्य में पीएमजीएसवाई की 142 सड़कें बंद चल रही हैं। हालांकि राज्य में सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात सुचारू करा दिया गया है।

Hindi News / Lucknow / IMD Alert:अगले 24 घंटे में ओले मचाएंगे आफत, भारी बारिश से सहम उठेंगे लोग, बर्फबारी भी होगी

ट्रेंडिंग वीडियो