scriptWeather Update अगले 24 घंटे कैसा रहेगा आपके यहां मौसम, जानिए पूरा हाल | Weather Update What will weather be like next 24 hours Know situation | Patrika News
लखनऊ

Weather Update अगले 24 घंटे कैसा रहेगा आपके यहां मौसम, जानिए पूरा हाल

यूपी में मौसम बदल रहा है। कई जिलों में भारी बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है।आने वाले दो दिनों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। दो दिन के लिए मौसम विभाग ने 18 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। जानिए मौसम का अपडेट

लखनऊDec 29, 2021 / 09:58 am

Sanjay Kumar Srivastava

लखनऊ. यूपी में अचानक मौसम बदल गया है। अगले 24 घंटे मौसम कैसा रहेगा? इसके जवाब में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए चेताया है कि, 29 दिसंबर से 30 दिसंबर तक भारी ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानियों के अनुसार यह पूरी संभावना है कि नए साल 2022 का स्वागत बारिश और कड़ाकेदार ठंड के बीच करना पड़ें।
29 दिसंबर, 30 दिसंबर, एक जनवरी को ओलावृष्टि

आंचलिक विज्ञान केंद्र अमौसी लखनऊ के अनुसार, आने 72 घंटे तक यूपी का मौसम बुरी तरह से खराब रहेगा। सूबे के ढेर सारे इलाके में 29 दिसंबर, 30 दिसंबर और एक जनवरी को भारी बारिश होने के आसार हैं। साथ ही ओलावृष्टि होगी।
यह भी पढ़ें

मौसम विभाग का अगले 24 घंटे में यूपी के इन 20 शहरों में बारिश, ओलावृष्टि का अलर्ट

साइक्लोनिक सरकुलेशन का यूपी पर पड़ेगा असर

मौसम विभाग ने बताया है कि, पश्चिमी विक्षोभ के चलते पाकिस्तान व अफगानिस्तान में साइक्लोनिक सरकुलेशन की सक्रियता का असर यहां यूपी में भी पड़ेगा। इसका हरदोई उन्नाव, कानपुर नगर, खीरी, रायबरेली, अयोध्या, बाराबंकी, अमेठी, गोंडा, बलरामपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर समेत कई जिले प्रभावित होंगे।
लखनऊ में जमकरहुई बारिश

राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह से आकाश में बादल और सूरज आख मिचौली खेल रहे थे। पर अंत में बादल जीत गए। और लखनऊ सहित आस-पास के करीब एक दर्जन जिलों में जमकर बारिश हुई। वैसे एक दिन पहले सोमवार सुबह कोहरा दिनभर भर्ती छाया रहा।
यह भी पढ़ें

Weather Update: मौसम विभाग का 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट, पड़ेगी कड़ाके की ठंड

लखनऊ के तापमान उतार चढ़ाव

मौसम विभाग के अनुसार, 29 दिसम्बर को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.6 रहेगा। वहीं 30 दिसम्बर के तापमान का पूर्वानुमान में अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.7 रहना बताया गया है।

Hindi News / Lucknow / Weather Update अगले 24 घंटे कैसा रहेगा आपके यहां मौसम, जानिए पूरा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो