कृषि, सहकारिता से मिलते हैं रोजगार
आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि भारत जैसे जनसंख्या वाले देश में अधिकतर रोजगार कृषि, सहकारिता, लघु उद्योगों से मिलते हैं, नौकरी से नहीं। इस दौरान उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के कार्यों की भी सराहना की। कहा कि देश के विकास के लिए प्रत्येक भारतीय को जिम्मेदारी निभानी होगी। भागवत ने कहा कि कुछ लोग काम करेंगे बाकी लोग फल लेंगे, ऐसा अब नहीं चलेगा, सबको काम करना होगा, तभी देश का विकास हो सकता है। ये भी पढ़ें-
मुझ पर अघोरनाथ की कृपा, मेरी हर बात होती है सच…ढोंगी ने दंपति को लगा दिया 87 लाख का चूना आजीविका देने वाले प्रशिक्षण को बढ़ाएं
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आजीविका देने वाले प्रशिक्षण को बढ़ावा देने की बात पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से लोग स्थिर हो जाएंगे और पलायन नहीं होगा। इसके प्रयोग भारत में हो चुके हैं। आरएसएस प्रमुख ने मध्य प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा कि वहां के 500 गांवों के लिए ऐसा सोचा गया और वहां रोजगार का प्रशिक्षण है, खेती का प्रशिक्षण है। इससे लोगों ने बाहर जाना छोड़ दिया है।