scriptUP By-Election 2024: बीजेपी ऑफिस के बाहर लगी मुलायम सिंह यादव की तस्वीर, सपा और बीजेपी में मची खलबली | Samajwadi party leader Mulayam singh yadav poster in bjp office lucknow before up by election 2024 | Patrika News
लखनऊ

UP By-Election 2024: बीजेपी ऑफिस के बाहर लगी मुलायम सिंह यादव की तस्वीर, सपा और बीजेपी में मची खलबली

लखनऊ में बीजेपी ऑफिस के बाहर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की होर्डिंग लगाई गई थी। इस होर्डिंग को देखकर बीजेपी कार्यकर्ता हैरान रह गए। अब इस पोस्टर को लेकर राजनीति गलियारों में चर्चा होने लगी है।

लखनऊNov 18, 2024 / 10:16 am

Swati Tiwari

UP By-Election 2024: लखनऊ के बीजेपी ऑफिस के बाहर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की होर्डिंग लगी थी। इसे देखने के बाद सपा और भाजपा में खलबली मच गई। लोग ये देख कर हैरान थे कि बीजेपी के ऑफिस के बाहर मुलायम सिंह की पोस्टर किसने लगवाई। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की 85वीं जयंती के अवसर पर लखनऊ स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के बाहर एक होर्डिंग लगाई गई है। इसमें नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई थी। बताया जा रहा है कि ये होर्डिंग बीजेपी कार्यकर्ता ने लगवाई है। 

बीजेपी कार्यकर्ता ने लगवाई थी होर्डिंग 

 इस होर्डिंग पर यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव की तस्वीर भी है। बता दें कि इस होर्डिंग को बीजेपी कार्यकर्ता चौधरी विवेक बलियान ने लगवाया है। होर्डिंग पर लिखा है- ‘श्रद्धेय नेताजी को 85वीं जयंती पर शत-शत नमन।’ इस कदम ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा छिड़ गई है। हालांकि राज्य में बीते कुछ दिनों से पोस्टर पालिटिक्स जमकर हो रही है। 

उपचुनाव को लेकर राजनीति तेज

यूपी के नौ सीटों पर उपचुनाव है, जिसे लेकर राजनीति तेज हो गई है। यहां नारे और पोस्टर को लेकर राजनीति गर्माई हुई है। सीएं योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे के पॉलीटिक्स तेज हुई थी। भाजपा और सपा के बीच पोस्टर को लेकर जमकर राजनीति हो रही है।
यह भी पढ़ें

बजरंग पुनिया पर भड़के बृजभूषण, कांग्रेस का बता दिया भविष्य, राहुल गांधी पर कसा तंज कहां जिस दिन ये आ जाएगा वह नेता बन जाएंगे


यूपी के नौ सीटों पर उपचुनाव 

उत्तर प्रदेश की जिन नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें अंबेडकरनगर की कटेहरी, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और गाजियाबाद सीट शामिल हैं। चुनाव के फाइनल नतीजे 23 नवंबर को आ जाएंगे। 

Hindi News / Lucknow / UP By-Election 2024: बीजेपी ऑफिस के बाहर लगी मुलायम सिंह यादव की तस्वीर, सपा और बीजेपी में मची खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो