बंगाल की खाड़ी से चला मानसून हुआ उग्र, इन जिलों में टूटकर बरसेंगे बादल, आंधी तूफान का अलर्ट
मेघ गर्जन और व्रजपात होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार मऊ, बलिया, देवरिया, संतकबीरनगर और बस्ती के साथ ही आसपास इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही करीब 28 जिलों में बादल गरजने के साथ ही आकाशीय बिजली बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें आजमगढ़, मऊ, देवरिया जौनपुर, गाजीपुर, बलिया शामिल है. इसके साथ ही अयोध्या, अंबेडकरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास इलाकों में मेघ गर्जन और वज्रपात होने की संभावना है। बिजली गिरने की चेतावनी
इसके अलावा गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर और गोंडा जिले में भी बिजली गिरने के साथ ही बादल गरज सकते हैं। बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी और सुलतानपुर जनपद में बादल गरजने और बिजली गिरने की उम्मीद जताई गई है।