scriptWeather: इस बार जून में होगा मई जैसा मौसम, IMD ने जारी किया अहम वेदर अपडेट | Weather Forecast Update Rain in UP Weather in june Monsoon Date | Patrika News
लखनऊ

Weather: इस बार जून में होगा मई जैसा मौसम, IMD ने जारी किया अहम वेदर अपडेट

Weather Forecast Update: जून के शुरुआती 2-3 दिन में जो मौसम दिखा है, वह सामान्य नहीं है।

लखनऊJun 04, 2023 / 08:13 pm

Rizwan Pundeer

weather update alert

इस साल जून की शुरुआत बारिश और आंधी से हुई है।

Weather Forecast Update: गुजरे महीने यानी मई में लगातार बारिश और आंधी-तूफान का सामना करना पड़ा है। इससे फसलों को तो नुकसान हुआ तो दूसरी तरफ लोगों को गर्मी से भी राहत मिली। जून का महीने उत्तर प्रदेश में जला देने वाली गर्मी के लिए जाना जाता है लेकिन इस साल जून में भीषण गर्मी पड़ने के आसार नहीं है। जून में भी मई की तरह बारिश होने और तापमान औसत से कम रहने की संभावना है।

इसलिए औसत से कम दर्ज हो रहा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार भूमध्य सागर और अरब सागर से उठ रही हवाएं लगातार आपस में टकरा रही हैं। इससे हवा में नमी की अधिकता है। हवा में लगातार बनी नमी के चलते तापमान औसत से कम है और ज्यादा नहीं बढ़ रहा है। इससे लू नहीं चल रही लेकिन उमस का अहसास लोगों को खूब हो रहा है। विभाग का अनुमान है कि 5 जून तक दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर चक्रवाती हवाओ का एक क्षेत्र विकसित हो सकता है।

Hindi News / Lucknow / Weather: इस बार जून में होगा मई जैसा मौसम, IMD ने जारी किया अहम वेदर अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो