सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, प्यार में फंसाया
अलीगंज निवासी पीड़िता ने बताया कि एक साल पहले सोशल मीडिया एप के जरिये उनकी दोस्ती चंद्रभान आर्य से हुई थी। चंद्रभान सीआईएसएफ में सिपाही के पद पर तैनात है और वाराणसी का रहने वाला है। बातचीत के दौरान आरोपी ने शादी का वादा किया और अपनी मीठी बातों से युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। शादी का झांसा देकर होटल में बुलाकर किया दुष्कर्म
पीड़िता के अनुसार, चंद्रभान ने अलग-अलग मौकों पर उन्हें लखनऊ के कैसरबाग इलाके के होटलों में बुलाया। 5 अगस्त, 25 अगस्त, और 9-10 नवंबर को होटल में बुलाकर आरोपी ने उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने बताया कि चंद्रभान हर बार शादी का भरोसा देकर उनका शोषण करता रहा।
आरोपी के घर पहुंचने पर मिली धमकी
12 नवंबर को जब पीड़िता आरोपी के वाराणसी स्थित घर पहुंची और शादी की बात की, तो आरोपी के पिता ने उन्हें धमकी देकर भगा दिया। इसके बाद भी आरोपी ने युवती को शादी का आश्वासन देकर वापस लखनऊ भेज दिया। मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज होगा बयान
आरोपी ने कुछ समय बाद पीड़िता से बातचीत बंद कर दी, जिससे परेशान होकर युवती ने 24 दिसंबर को कैसरबाग थाने में शिकायत दर्ज कराई। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया जाएगा।
पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी पर केस दर्ज
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज होने के बाद आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटना ने सुरक्षा पर उठाए सवाल
इस घटना ने फिर से महिलाओं की सुरक्षा और सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। युवती के साथ हुई इस घटना से समाज में जागरूकता फैलाने और महिलाओं के अधिकारों को लेकर गंभीर प्रयास करने की आवश्यकता है।