Manmohan Singh Death: यूपी में 7 दिन का राजकीय शोक घोषित, जारी हुआ आदेश
Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दिल्ली AIIMS में अपनी अंतिम सांस ली। उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके निधन पर राजकीय शोक की घोषणा की है।
Manmohan Singh Death: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर आज उत्तर प्रदेश में राजकीय शोक की घोषणा की गई है। आदेश के मुताबिक, राज्य में सात दिनों तक राजकीय शोक मनाया जाएगा, जो 26 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक चलेगा। साथ ही, इस दौरान भारतीय झंडा आधा झुका रहेगा और कोई आधिकारिक मनोरंजन आयोजित नहीं किया जाएगा।
डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। उनके निधन के खबर से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सीएम योगी ने व्यक्त किया शोक
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री एवं प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति है। वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश की शासन व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल परिजनों व समर्थकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!”
मायावती ने जताया दुख
बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का आज रात निधन होने की खबर अति-दुखद। भारत की अर्थव्यवस्था सुधार में उनका खास योगदान रहा। वे नेक इंसान थे। उनके परिवार व सभी चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।”
राहुल गांधी ने व्यक्त किया शोक
कांग्रेस नेता और रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, “मनमोहन सिंह जी ने असीम बुद्धिमत्ता और निष्ठा के साथ भारत का नेतृत्व किया। उनकी विनम्रता और अर्थशास्त्र की गहरी समझ ने देश को प्रेरित किया। श्रीमती कौर और परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। मैंने एक गुरु और मार्गदर्शक खो दिया है। हममें से लाखों लोग जो उनके प्रशंसक थे, उन्हें अत्यंत गर्व के साथ याद करेंगे।”
Hindi News / Lucknow / Manmohan Singh Death: यूपी में 7 दिन का राजकीय शोक घोषित, जारी हुआ आदेश