प्रयागराज में बढ़ी हिंसा अटाला इलाके में प्रदर्शनकारियों ने आरएएफ की गाड़ी में आग लगाने की कोशिश की। डीएम ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं। हालात काबू पाने के लिए लाठीचार्ज का आदेश दिया गया है। पुलिस ने उपद्रवियों पर कार्रवाई करते हुए बल का प्रयोग किया है। नुरुल्लाह रोड पर बुड्ढा ताजिया मस्जिद के पास उपद्रवी जमा हैं। नुरुल्लाह रोड पर आंसू गैस के गोले छोड़ने के साथ ही आरएएफ ने रबर बुलेट का भी इस्तेमाल किया है। फिलहार अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजी जा रही है। 5 सिपाही और 1 सबइंस्पेक्टर घायल भी हुए।
यह भी पढ़े –
कानपुर हिंसाः जुमे की नमाज पर दंगा नियंत्रण स्कीम और धारा 144 लागू, गली गली में घूम रही एटीएस कानपुर में शांति पूर्ण रहा माहौल कानपुर के मुस्लिम इलाके में जुमे की नमाज के बाद हजारों की भीड़ रही। लेकिन पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते बहुत ज्यागदा उत्पात नहीं हुआ। हालांकि कुछ बहुत छीटाकशी रही। पुलिस, आरएएफ और दंगा नियंत्रण टीम ने मामले में नियंत्रण रखा। वहीं, सहारनपुर 21 को गिरफ्तार कर लिया गया।
लखनऊ में संवेदनशील स्थान चिह्नित पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक, पुराने लखनऊ में चौकसी बढ़ा दी गई है। पुराने शहर को 37 सेक्टर में बांटा गया है। हर सेक्टर का प्रभारी भी पुलिस अधिकारी को नियुक्त किया गया है। इस इलाके में 61 संवेदनशील स्थान भी चिह्नित किए गए हैं। यहां पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। सहारनपुर में भयंकर उपद्रव हो रही है। हालात काबू करने की कोशिश हो रही।
नूपुर -नवीन को गिरफ्तारी मांग समुदाय विशेष की मांग है कि नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। इस क्रम में देश की राजधानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन जारी है। हालांकि शाही इमाम ने कहा, ‘ऐसे किसी विरोध प्रदर्शन के लिए एलान नहीं किया गया था।’ जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर लोगों ने नुपुर शर्मा और बाकी लोगों की गिरफ्तारी की मांग की।