16 करोड़ का घर का खुलासा
विजिलेंस टीम की छापेमारी में यह खुलासा हुआ कि रवींद्र सिंह यादव के पास नोएडा में तीन मंजिला आलीशान मकान है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 16 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, उनके घर में 37 लाख रुपये के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य सुख-सुविधाओं का सामान पाया गया। छापेमारी के दौरान 62 लाख 44 हजार रुपये के गहने भी बरामद हुए हैं। साथ ही 2 लाख 47 हजार रुपये की नकदी भी मिली है।
परिवार से पूछाताछ जारी
विजिलेंस टीम रवींद्र सिंह यादव के परिवार से पूछताछ कर रही है और उनकी विदेश यात्रा समेत अन्य जानकारी एकत्रित कर रही है। टीम ने घर से बरामद इनोवा और क्विड कारों की जानकारी भी जुटाई है। इसके अलावा, विभिन्न बैंकों के छह खातों, पॉलिसियों और निवेश से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं। जांच के दौरान करीब एक दर्जन भूमि की खरीद के कागजात भी प्राप्त हुए। इसके साथ ही, मकान से इटावा स्थित अरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल, मलाजनी और तहसील जसवंत नगर से संबंधित पंजीकरण दस्तावेज भी मिले हैं।
AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में बड़ा एक्शन, पत्नी निकिता, सास और साला गिरफ्तार स्कूल की करीब 15 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा
जांच के दौरान इटावा के जसवंत नगर स्थित अरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल की करीब 15 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ है। यह स्कूल रवींद्र यादव के पुत्र निखिल यादव द्वारा संचालित किया जाता है, जो सोसाइटी के अध्यक्ष हैं। स्कूल में महंगे उपकरण और फर्नीचर लगाए गए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग दो करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके अलावा, स्कूल में 1.04 करोड़ रुपये की लागत वाली 10 बसें भी संचालित हैं। इस मामले में जांच अभी भी जारी है।