सम्मन सैल के दो दरोगा और दो सिपाही सस्पेंड, हाफिजगंज के सिपाही पर भी गिरी गाज
सम्मन सैल में तैनात दरोगा धर्मवीर सिंह को गाजियाबाद, बागपत और नोएडा की आदेशों को चार दिन में तामील कराना था, लेकिन दरोगा 40 दिन बाद तामील कराकर हाजिर हुए। वहीं सम्मन सैल के दरोगा सुनीराम रंगा जिला खटीमा के सम्मनों को तामील करने थे। इसके लिए उन्हें 3 दिन का समय दिया गया था, लेकिन 30 दिन बाद तामील की कार्रवाई की गई। वहीं सिपाही सुनील कुमार को फिरोजाबाद, बदायूं और शाहजंहापुर के सम्मन तामील कराने थे, जिसके लिए 4 दिन का समय दिया गया, लेकिन 17 दिन बाद तामील कराया गया। वहीं सिपाही विनोद कुमार को बदायूं जिले के सम्मनों को तामील करना था। 2 दिन की वजह उन्होंने भी 29 दिन का समय लगाया। इस कारण चारों लोगों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। इसके अलावा हाफिजगंज थाने में तैनात सिपाही नवीन कुमार ने आरोपी के वारंट का सम्मन तामील नहीं कराया। इसमें काफी लापरवाही बरती गई, इसलिए सिपाही नवीन को भी निलंबित कर दिया है।
कुर्की का सामान हाजिर न करने पर नपे दरोगा
विशारतगंज थाने में तैनात दरोगा जोगेन्द्र सिंह ने कोर्ट के आदेश पर कुर्क किए गए मकान के सामान की चिट बन्दी नहीं की, वही सामान को हाजिर भी नहीं किया। इसके साथ ही वारंट होने के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार करने से बचते रहे, और वारंट की साढ़े तीन लाख रुपये न वसूलने के चक्कर में दरोगा खुद फंस गए। अब एसएसपी ने उन पर निलंबन की कार्रवाई की है।