scriptVegetable Prices: टमाटर के दामों में उछाल: 10 दिन में 30 से 130 रुपये किलो तक पहुँचा | Vegetable Prices: Rise in tomato price Reached Rs 30 to Rs 130 per kg in 10 days | Patrika News
लखनऊ

Vegetable Prices: टमाटर के दामों में उछाल: 10 दिन में 30 से 130 रुपये किलो तक पहुँचा

Vegetable Prices: नवरात्रि के अवसर पर सब्जियों की कीमतें आमतौर पर कम होती हैं, लेकिन इस बार स्थिति बिल्कुल विपरीत है। हरी सब्जियों के साथ टमाटर के दामों में भारी वृद्धि दर्ज की गई है। 10 दिन पहले तक 30 से 40 रुपये प्रति किलो मिलने वाला टमाटर अब 130 रुपये किलो तक बिक रहा है। इस असामान्य वृद्धि का मुख्य कारण मौसम की अनियमितता और लगातार बारिश है, जिससे सब्जियों की बुवाई प्रभावित हुई है।

लखनऊOct 08, 2024 / 02:55 pm

Ritesh Singh

सब्जियों के दामों में भारी वृद्धि

सब्जियों के दामों में भारी वृद्धि

Vegetable Prices: नवरात्रि का समय होते हुए भी सब्जियों की कीमतों में गिरावट देखने के बजाय, लगातार बढ़ोतरी हो रही है। विशेष रूप से टमाटर के दामों में अप्रत्याशित उछाल आया है। 10 दिन पहले तक जो टमाटर 30 से 40 रुपये किलो बिक रहा था, वह अब फुटकर बाजार में 130 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रहा है।
यह भी पढ़ें

Good News: केले की खेती बनी यूपी के किसानों की पहली पसंद, परंपरागत फसलों को पीछे छोड़ा

मौसम की वजह से महंगे हुए सब्जियां

सब्जियों की कीमतों में इस उछाल का प्रमुख कारण लगातार हुई बारिश बताई जा रही है। आढ़तियों के अनुसार अधिक बारिश के चलते सब्जियों की बुवाई सही समय पर नहीं हो पाई। जहां किसान टमाटर, बैंगन, फूलगोभी और मिर्च की बुवाई कर रहे थे, वहां भारी बारिश के कारण पौधे सड़ गए। इसका परिणाम यह हुआ कि बाजार में ताजे सब्जियों की आपूर्ति घट गई, जिससे कीमतों में इजाफा हो गया है।
यह भी पढ़ें

 UP परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह का बड़ा ऐलान: कुंभ में नहीं चलेंगी पेट्रोल-डीजल बसें, 7 हजार नई इलेक्ट्रिक और CNG बसों की होगी खरीदारी

आलू की कीमत स्थिर, लेकिन अन्य सब्जियों के दाम बढ़े

आलू को सब्जियों का राजा कहा जाता है, और होली के बाद से इसकी कीमतें लगभग स्थिर बनी हुई हैं। हालांकि आलू 30 रुपये प्रति किलो के आसपास ही बिक रहा है, लेकिन अन्य हरी सब्जियों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसके अलावा हरी धनिया, हरी मिर्च और नींबू जैसी आवश्यक वस्तुओं के दाम भी काफी बढ़ गए हैं, जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लहसुन-प्याज के दाम भी बढ़े

नवरात्रि के दौरान आमतौर पर लोग लहसुन और प्याज का उपयोग कम कर देते हैं, जिससे इनकी कीमतें घट जाती हैं। लेकिन इस बार बाजार में इसका उल्टा देखने को मिल रहा है। प्याज की कीमतों में भी तेजी आई है, जो अब 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। जबकि लहसुन के दाम भी 400 से 500 रुपये प्रति किलो तक पहुँच गए हैं, जो कि सामान्य कीमत से बहुत अधिक है।
यह भी पढ़ें

Good News: प्रदेश की 7500 छात्राएं बनेंगी एक दिन की DM, CDO, BSA अधिकारी,जानिए क्या हैं मिशन

सब्जी बाजार में संकट

टमाटर के दामों में अचानक उछाल और अन्य सब्जियों के दामों में वृद्धि से जनता के बजट पर असर पड़ रहा है। जहां लोग नवरात्रि के अवसर पर सस्ते दामों की उम्मीद कर रहे थे, वहीं उन्हें बढ़ती कीमतों के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले दिनों में अगर मौसम में सुधार नहीं हुआ तो सब्जियों के दामों में और बढ़ोतरी की आशंका है।

Hindi News / Lucknow / Vegetable Prices: टमाटर के दामों में उछाल: 10 दिन में 30 से 130 रुपये किलो तक पहुँचा

ट्रेंडिंग वीडियो