scriptValentine’s Day: पांच KISS, हर KISS का खास मतलब, जानें आपके पार्टनर के लिए कौन सा KISS है परफेक्ट | Valentine's Day special five types of kiss help you to propose your lo | Patrika News
लखनऊ

Valentine’s Day: पांच KISS, हर KISS का खास मतलब, जानें आपके पार्टनर के लिए कौन सा KISS है परफेक्ट

Valentine’s Day: वैलेंटाइन डे पर अगर आपकी बात बन गई है और अब आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो आप हल्के से किस से अपने रिश्ते की शुरुआत कर सकते हैं। इस किस में आपको होठों पर एक प्यारी सी हल्की सी किस करनी होती है ऐसा करने से आपके पार्टनर को प्यार का एहसास होगा।

लखनऊFeb 11, 2022 / 07:21 pm

Prashant Mishra

kkk.jpg

,,

Valentine’s Day 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे है इस दिन का युवा प्रेमी व प्रेमिका को काफी इंतजार रहता है। आज के दिन प्रेमी युगल खास तरीके से सेलिब्रेट करते हैं। वहीं, वैलेंटाइन डे के दिन तमाम लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं। इन दिन को लोग प्यार का इजहार करने का सबसे सही और सटीक समय मानते हैं। आने वाले दिनों में वैलेंटाइन डे है इससे पहले हम आप को बताने जा रहे हैं कि वैलेंटाइन डे कपल कैसे अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं और जो प्यार में हैं वो कैसे अपने प्यार को बढ़ा सकते हैं।
किस के कई मायने

सामान्यता किस करने का मतलब प्यार का इजहार होता है लेकिन मुख्य रूप से पांच तरह के किस होते हैं। किस अलग-अलग भावनाओं को दर्शाते हैं किस का प्रयोग कर आप अपनी भावनाओं का इजहार कर सकते हैं हर किस का अपना अलग मतलब होता है।
ये होते हैं किस के अलग अलग मतलब

Kiss on hand हाथों पर केस

अगर आप वैलेंटाइन डे पर किसी को अपने प्यार का इजहार करने जा रहे हैं तो उससे पहले आपको उसके प्रति अपनी भावनाओं को दिखाना होगा। अगर वह आपके फ्रेंड सर्किल में है तो आप उनके हाथों को चूम कर उनके प्रति अपनी भावनाओं को दर्शा सकते हैं। हाथों पर किस करने का मतलब यह होता है कि आप सामने वाले व्यक्ति के साथ रिश्ता शुरू करना चाहते हैं। हाथों पर किस करने का लोग बुरा भी नहीं मानते हैं और आपकी भावनाओं का इजहार भी हो जाता है।
Kiss on forehead माथे पर किस

अगर आप किसी से प्यार करते हैं और उसके प्रति अपने प्यार का इजहार करने की योजना बना रहे हैं तो आपको पहले उसे दोस्ती करनी चाहिए और इस दौरान आपको उसके माथे को चूम कर अपनी भावनाओं का इजहार करना चाहिए। माथे पर किस करने का मतलब केयर को जाहिर करना है। आप माथे को चूम कर सामने वाले की प्रति अपनी केयर की भावना दर्शा सकते हैं। माथे पर किस करने के बाद अगर आपको पॉजटिव रिस्पॉस मिलता है तो आप आगे बढ़ सकते हैं।
Kiss on cheeks गालों पर किस

अगर आपको लगता है कि आप जिसे प्रपोज करने जा रहे हैं वह भी आपको पसंद करता है तो फिर आप उसके गालों पर किस कर अपनी भावनाओं का इजहार कर सकता है। गालों पर किस करने का मतलब होता है कि आप उनसे जुड़ना चाहते हैं अगर सामने वाला आपके द्वारा गालों पर किए गए किस का बुरा नहीं मानता है तो फिर समझ लें आपका वैलेंटाइन डे अच्छा बनेगा।
Peck kiss हल्का किस

वैलेंटाइन डे पर अगर आपकी बात बन गई है और अब आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो आप हल्के से किस से अपने रिश्ते की शुरुआत कर सकते हैं। इस किस में आपको होठों पर एक प्यारी सी हल्की सी किस करनी होती है ऐसा करने से आपके पार्टनर को प्यार का एहसास होगा।
ये भी पढ़ें: यूपी का रहस्यमय कुआं, जो बताता है कि मृत्यु कब होगी

French kiss फ्रेंच किस

फ्रेंच किस के बारे में ज्यादातर लोग जानते हैं जैसा कि आप हॉलीवुड की फिल्मों में देखते हैं। अगर आप प्यार में पूरी तरह से डूब गए हैं और आपका पार्टनर आपके साथ देना चाहता है तो आप आगे बढ़ने से पहले फ्रेंच किस का सहारा ले सकते हैं। हालांकि, इस किस के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है शुरुआत में आपको दिक्कत हो सकती हैं पर समय के साथ आप व आप का पार्टनल सहज हो जाएगा।

Hindi News / Lucknow / Valentine’s Day: पांच KISS, हर KISS का खास मतलब, जानें आपके पार्टनर के लिए कौन सा KISS है परफेक्ट

ट्रेंडिंग वीडियो