किस के कई मायने सामान्यता किस करने का मतलब प्यार का इजहार होता है लेकिन मुख्य रूप से पांच तरह के किस होते हैं। किस अलग-अलग भावनाओं को दर्शाते हैं किस का प्रयोग कर आप अपनी भावनाओं का इजहार कर सकते हैं हर किस का अपना अलग मतलब होता है।
ये होते हैं किस के अलग अलग मतलब Kiss on hand हाथों पर केस अगर आप वैलेंटाइन डे पर किसी को अपने प्यार का इजहार करने जा रहे हैं तो उससे पहले आपको उसके प्रति अपनी भावनाओं को दिखाना होगा। अगर वह आपके फ्रेंड सर्किल में है तो आप उनके हाथों को चूम कर उनके प्रति अपनी भावनाओं को दर्शा सकते हैं। हाथों पर किस करने का मतलब यह होता है कि आप सामने वाले व्यक्ति के साथ रिश्ता शुरू करना चाहते हैं। हाथों पर किस करने का लोग बुरा भी नहीं मानते हैं और आपकी भावनाओं का इजहार भी हो जाता है।
Kiss on forehead माथे पर किस अगर आप किसी से प्यार करते हैं और उसके प्रति अपने प्यार का इजहार करने की योजना बना रहे हैं तो आपको पहले उसे दोस्ती करनी चाहिए और इस दौरान आपको उसके माथे को चूम कर अपनी भावनाओं का इजहार करना चाहिए। माथे पर किस करने का मतलब केयर को जाहिर करना है। आप माथे को चूम कर सामने वाले की प्रति अपनी केयर की भावना दर्शा सकते हैं। माथे पर किस करने के बाद अगर आपको पॉजटिव रिस्पॉस मिलता है तो आप आगे बढ़ सकते हैं।
Kiss on cheeks गालों पर किस अगर आपको लगता है कि आप जिसे प्रपोज करने जा रहे हैं वह भी आपको पसंद करता है तो फिर आप उसके गालों पर किस कर अपनी भावनाओं का इजहार कर सकता है। गालों पर किस करने का मतलब होता है कि आप उनसे जुड़ना चाहते हैं अगर सामने वाला आपके द्वारा गालों पर किए गए किस का बुरा नहीं मानता है तो फिर समझ लें आपका वैलेंटाइन डे अच्छा बनेगा।
Peck kiss हल्का किस वैलेंटाइन डे पर अगर आपकी बात बन गई है और अब आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो आप हल्के से किस से अपने रिश्ते की शुरुआत कर सकते हैं। इस किस में आपको होठों पर एक प्यारी सी हल्की सी किस करनी होती है ऐसा करने से आपके पार्टनर को प्यार का एहसास होगा।
ये भी पढ़ें: यूपी का रहस्यमय कुआं, जो बताता है कि मृत्यु कब होगी French kiss फ्रेंच किस फ्रेंच किस के बारे में ज्यादातर लोग जानते हैं जैसा कि आप हॉलीवुड की फिल्मों में देखते हैं। अगर आप प्यार में पूरी तरह से डूब गए हैं और आपका पार्टनर आपके साथ देना चाहता है तो आप आगे बढ़ने से पहले फ्रेंच किस का सहारा ले सकते हैं। हालांकि, इस किस के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है शुरुआत में आपको दिक्कत हो सकती हैं पर समय के साथ आप व आप का पार्टनल सहज हो जाएगा।