उत्तर प्रदेश मौसम अपडेट, अगले दो-तीन दिन बारिश की संभावना, तापमान में गिरावट होने का पूर्वानुमान
25 फरवरी तक होगी बारिश आचंलिक मौसम केंद्र लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबुक जम्मू कश्मीर के पास नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में 25 फरवरी तक रोज, कहीं ना कहीं बारिश होगी। इसकी चपेट में पूरा उत्तर प्रदेश आएगा। 21, 22, 23, 24 और 25 फरवरी तक तेज हवा चलेगी और गरज-चमक के साथ बारिश होगी।
अलर्ट अगले 24 घंटों में मौसम के बिगड़ने की संभावना, फिर परेशान करेगी सर्दी, फरवरी में मौसम के उलटफेर से सभी चौंके
बढ़ेगी ठंड मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस बदलाव के चलते उत्तर प्रदेश लखनऊ, बाराबंकी, बरेली, मुरादाबाद, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज और वाराणसी में बारिश होगी। जिससे यहां ठंड बढ़ेगी। हालांकि प्रदेश के बाकी इलाकों में भी बारिश और ठंड का असर रहेगा।