अडानी ग्रुप के हाथों में हुआ अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ. यात्री सुविधाओं से लेकर राजस्व तक में मुकाम हासिल करने वाला लखनऊ का चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट सोमवार से निजी हाथों में चला गया। अब अडाणी ग्रुप इसके विकास, प्रबंधन और वित्तीय मामलों के फैसले लेगा। शनिवार को दिल्ली से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों की टीम तैयारियों का जायजा लेने लखनऊ पहुंची थी। अडाणी समूह को 50 सालों के लिए एयरपोर्ट की कमान सौंपी गई है। अडाणी ग्रुप ने आज से हवाईअड्डा संभाल लिया है, लेकिन तीन साल तक वह एयरपोर्ट प्रशासन के साथ मिलकर काम करेगा। एयरपोर्ट निदेशक को छोड़कर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के 124 एक्जीक्यूटिव और नॉन एक्जीक्यूटिव अधिकारी व कर्मचारी पहले की तरह ही काम करेंगे, लेकिन निर्देशन अडाणी ग्रुप के अधिकारियों का रहेगा। यह एक तरह से संयुक्त प्रबंधन का समझौता है, जो एक साल तक चलेगा। इसके बाद दो साल के लिए यही कर्मचारी डीम्ड डेपुटेशन पर अडाणी ग्रुप के लिए काम करेंगे।
चलती ट्रेन से यात्री को फेंका नीचे वाराणसी. कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहे रेल यात्री से मोबाइल फोन छीनने में नाकाम उचक्कों ने उसे चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। इससे यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल, आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस की एसएस-तीन में गुलाब चंद (47) निवासी अबारी सठियांव थाना मुबारकपुर आजमगढ़ दिल्ली जाने के लिए सवार हुआ था। रास्ते में यात्री के मोबाइल पर फोन आया। वह गेट पर खड़े होकर बात कर रहा था। पीड़ित के मुताबिक गेट पर ही उच्चका उसका मोबाइल फोन छीनने का प्रयास करने लगा। विरोध करने पर हाथापाई हुई। इसी दौरान पहुंचे दूसरे उच्चकों ने उसे स्टेशन के करीब धक्का मारकर नीचे ढकेल दिया। इससे यात्री घायल हो गया।
महोबा के पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार को कोर्ट से नहीं मिली राहत महोबा. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भ्रष्टाचार के आरोपी महोबा के निलंबित एसपी मणिलाल पाटीदार की याचिका सोमवार को खारिज कर दी है, जिसमें उन्होंने गिरफ्तारी पर रोक लगाने व अपने विरुद्ध दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की थी। कोर्ट ने याची को अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल करने की छूट दी है। यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति गोविंद माथुर व न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा की खंडपीठ ने मणिलाल पाटीदार की याचिका पर दिया है। इसमें याची की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल चतुर्वेदी, इमरान उल्लाह और राज्य सरकार के अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल व अपर शासकीय अधिवक्ता प्रथम आशुतोष कुमार संड ने बहस की। महोबा के प्रकरण में कोर्ट ने दर्ज प्राथमिकी पर हस्तक्षेप करने से इन्कार करते हुए एसपी महोबा को विवेचना में सहयोग करने को कहा है।
वसूली वाला पत्र जारी करने वाले पुलिसकर्मी ने डीजीपी को लिखा पत्र वाराणसी. चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली का 35.64 लाख रुपये प्रत्येक माह वसूली का मामला विजिलेंस जांच में सही पाए जाने के बाद अब पुलिस कर्मी अनिल सिंह का डीजीपी को लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिसकर्मी ने डीजीपी सहित अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर पुलिस अधीक्षक, सीओ सदर व तत्कालीन कोतवाल शिवानंद मिश्र पर साजिश रचने का आरोप लगाकर जान से मारने की आशंका जताई है। इस मामले से जुड़े सदर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल अनिल सिंह ने डीजीपी को पत्र लिखा है। वायरल पत्र में पुलिस कर्मी ने लिखा है कि सूची जारी करने के चलते उच्चाधिकारी उसे बर्खास्त कराने की साजिश रच रहे हैं। उसने पुलिस अधीक्षक, सीओ सदर और तत्कालीन मुगलसराय कोतवाल पर जानलेवा हमला कराने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
बेगमपुरा कोविड स्पेशल ट्रेन का एसी कोच बना आर्ट गैलरी वाराणसी. उत्तर रेलवे के वाराणसी जंक्शन (कैण्ट स्टेशन) से चलने वाली ट्रेन संख्या 02237/38 के फर्स्ट एसी कोच को भी आर्ट गैलरी बना दिया गया। ट्रेन के कोच में काशी के घाट, प्राचीन स्थल और मंदिर के चित्र बनाए गए हैं। लंबे समय बाद यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह नया अनुभव है। दरअसल कोरोना संक्रमण काल में बेपटरी हुई भारतीय रेलवे की आमदनी को अब पटरी पर लाने की तैयारी चल रही है। ऐसे में पर्यटकों को रेलवे में बेहतर सेवा के लिए अतिरिक्त प्रयास कर कोच को नीट एंड क्लीन के साथ ही आकर्षक साज सज्जा भी की जा रही है। इसी कड़ी में कई एसी कोचों में डेकोरेशन कर उनको आकर्षक बनाकर पर्यटकों काे रिझाया जा रहा है। रेलवे के अधिकारियों की मानें तो एसी फर्स्ट क्लास के पूरे कोच (वॉशरुम) गेट वगैरह की सजावट में लगभग पांच से छह लाख की लागत आयी है।
सपा जिलाध्यक्ष नदीम फारुखी पर असलहा लहराकर जमीन कब्जाने का लगा आरोप फर्रुखाबाद. सपा जिलाध्यक्ष नदीम फारुखी पर कुछ लोगों ने जमीन कब्जाने जाने का आरोप लगाया है। लोगों ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसके मकान के पीछे फर्रुखाबाद सपा जिला अध्यक्ष नदीम फारुखी प्लांटिग करा रहे हैं जिस प्लांटिग का रास्ता महिला के मकान से निकालने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद सपा जिलाध्यक्ष नदीम फारुखी ने दबंग लोगों के साथ मिलकर खुलेआम असला लहराकर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। मामला शमशाबाद थाना क्षेत्र का है जहां सपा जिला अध्यक्ष नदीम फारुखी प्लाटिंग का काम कर रहे हैं। इस मामले की जानकारी पुलिस अधिक्षक डा. अनिल मिश्रा से करनी चाही तो उन्होंने इस मामले पर कमेंट नहीं किया।
गोरखपुर में गैंगस्टर गीता और उसके साथी को जेल गोरखपुर. जन्मदिन पार्टी में दो युवकों को गोली मारने की आरोपित महिला गैंगेस्टर गीता तिवारी और उसके साथी जस्सू को डोमिनगढ़ के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। वहीं उनके तीन अन्य साथियों की तलाश जारी है। पुलिस ने तीनों साथियों के ऊपर 15-15 हजार रुपये इनाम घोषित किया है। दरअसल, शुक्रवार की रात महिला गैंगेस्टर के घर हुई जन्मदिन की पार्टी में सभी बदमाशों की जुटान हुई थी। आधी रात को डांस के दौरान आपस में विवाद के बाद बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार दी थी।
अन्ना जानवरों से परेशान किसानों ने लगाया जाम हमीरपुर. अन्ना जानवरों से परेशान किसानों ने सड़क जाम करते हुए हंगामा काटा। मामला हमीरपुर जिले के विवांर थाना क्षेत्र के सायर गांव का है। यहां सैकडों किसानों ने विवांर-मौदहा मार्ग में जाम लगाकर प्रदर्शन किया। दरअसल यह किसान गौशाला से अन्ना जानवरों को छोड़े जाने से परेशान थे और जिला प्रशासन से कई बार अन्ना जानवरों पर लगाम लगाने की मांग कर रहे थे। इसके बावजूद गौशाला में अन्ना जानवरों को रखने वजय ग्राम प्रधान के लोग जानवरों को गौशाला से बाहर छोड़ देते थे जिससे किसानों की फसलो को नुकसान हो रहा है। सोमवार को सैकड़ों किसानों ने जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसके बाद बीडीओ पंचायत और पुलिस ने मौके में पहुच कर मामले को शांत करवाते हुए किसानों को जल्द से जल्द राहत देकर अन्ना जानवरों पर लगाम लगाने का वादा किया। तब किसानों ने सड़क जाम खोल दिया।
राजकीय बालगृह में नियुक्त होगी स्थाई स्टाफ नर्स आगरा. आगरा के राजकीय बालगृह (शिशु) में तीन शिशुओं की मौत मामले में सोमवार की सुबह मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) जे. रीभा जांच के लिए पहुंचीं। हालांकि तीनों बच्चों की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। विस्तृत जांच के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) से मेडिकल रिपोर्ट मांगी गई। यह रिपोर्ट सीडीओ के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। साथ ही राजकीय बालगृह (शिशु) में रहने वाले बच्चों की देखभाल के लिए एक स्थाई स्टाफ नर्स की नियुक्त की जाएगी। आगरा के राजकीय बालगृह (शिशु) में तीन शिशुओं की मौत मामले में सोमवार की सुबह मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) जे. रीभा जांच के लिए पहुंचीं। हालांकि तीनों बच्चों की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। विस्तृत जांच के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) से मेडिकल रिपोर्ट मांगी गई। यह रिपोर्ट सीडीओ के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। साथ ही राजकीय बालगृह (शिशु) में रहने वाले बच्चों की देखभाल के लिए एक स्थाई स्टाफ नर्स की नियुक्त की जाएगी।