scriptUP Top Ten News: परीक्षार्थीगण कृपया ध्यान दें, यूपी में अब से चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, यहां देखें शेड्यूल | uttar pradesh top ten news | Patrika News
लखनऊ

UP Top Ten News: परीक्षार्थीगण कृपया ध्यान दें, यूपी में अब से चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, यहां देखें शेड्यूल

उत्तर रेलवे 5 सितंबर को लखनऊ से वाराणसी, दिल्ली व सुलतानपुर के बीच पांच जोड़ी ट्रेनों को चलाएगा। इनमें दो-दो जोड़ी दिल्ली और वाराणसी व एक जोड़ी ट्रेन सुलतानपुर के बीच आवागमन करेगी।

लखनऊSep 04, 2020 / 02:03 pm

Karishma Lalwani

UP Top Ten News: परीक्षार्थीगण कृपया ध्यान दें, यूपी में अब से चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, यहां देखें शेड्यूल

UP Top Ten News: परीक्षार्थीगण कृपया ध्यान दें, यूपी में अब से चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, यहां देखें शेड्यूल

लखनऊ से सुलतानपुर, दिल्ली व बनारस के लिए चलेंगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन

लखनऊ. उत्तर रेलवे 5 सितंबर को लखनऊ से वाराणसी, दिल्ली व सुलतानपुर के बीच पांच जोड़ी ट्रेनों को चलाएगा। इनमें दो-दो जोड़ी दिल्ली और वाराणसी व एक जोड़ी ट्रेन सुलतानपुर के बीच आवागमन करेगी। इन ट्रेनों का संचालन पांच व छह सितंबर को दोनों ओर से होगा। पांच सितंबर को चारबाग से रात आठ बजे चलकर सुबह पांच बजे दिल्ली पहुंचेगी। यहीं ट्रेन छह सितंबर को दिल्ली से रात 8:50 बजे रवाना होकर सुबह 5:15 बजे चारबाग आएगी। दूसरी ट्रेन पांच सितंबर को लखनऊ से शाम सात बजे रवाना होकर मुरादाबाद के रास्ते सुबह पांच बजे दिल्ली पहुंचेगी। छह सितंबर को ये ट्रेन दिल्ली से शाम 7:50 बजे रवाना होकर सुबह 5:30 बजे चारबाग आएगी। 5 सितंबर को सुलतानपुर से शाम 7:00 बजे चलकर रात 9:45 बजे चारबाग पहुंचेगी।
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के रिश्तेदार के साथ चोरी

लखनऊ. प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के भांजे से गुरुवार रात बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन लूट लिया। इसकी जानकारी होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के भांजे योगेंद्र शर्मा नेवी में अधिकारी हैं। गुरुवार रात बाइक सवार बदमाशों ने उनका ही मोबाइल फोन लूट लिया। योगेंद्र कठौता चौराहे के पास सड़क किनारे खड़े थे, तभी बदमाशों ने फोन छीन लिया। योगेंद्र ने विभूतिखंड थाने में एफआइआर दर्ज कराई है। शिकायत मिलने के बाद डीजीपी के निर्देश पर एडीजी लखनऊ ने कमिश्नर से बात की। लूट की खबर मिलने के बाद राजधानी में देर रात तक चेकिंग अभियान चलता रहा। हर नाके और हर चौराहे पर चेकिंग चलती रही।
गायत्री प्रजापति को मिली अंतरिम जमानत

लखनऊ. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को अंतरिम जमानत मिल गई है। हाईकोर्ट ने दो महीने की अंतरिम जमानत दी है। आपको बता दें कि पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में अंतरिम बेल की अर्जी डाली थी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद पांच लाख के पर्सनल बांड और दो जमानतदारों की शर्त के साथ गायत्री को जमानत दी है। गौरतलब है कि दुष्कर्म के मामले में गायत्री प्रसाद प्रजापति लखनऊ जेल में बंद हैं। पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति अंतरिम जमानत के दौरान देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकेंगे।
नौ शिक्षकों को राज्य अध्यापक और आठ को मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार

लखनऊ. शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में प्रदेश के राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के 9 शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार और वित्तविहीन विद्यालयों के 8 शिक्षकों को मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह के तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। लखनऊ से बक्शी का तालाब इंटर कॉलेज के प्रवक्ता कृष्ण कुमार शुक्ला, किशोरी रमन गर्ल्स इंटर कॉलेज मथुरा की प्रधानाचार्या शालिनी अग्रवाल, मऊ स्थित डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य देव भास्कर तिवारी, वाराणसी स्थित आर्य महिला इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिभा यादव और मुजफ्फरनगर स्थित जैन कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. कंचन प्रभा को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
मॉल में लगी आग, लाखों का नुकसान

कानपुर. बड़ा चौराहा स्थित जेड स्क्वायर मॉल में देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। नीचे से मॉल के शीशे तोड़कर पानी डाला गया। आधे घंटे में फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। मॉल में ग्लोबस शोरूम के बगल में इलेक्ट्रिक पैनल लगा है। इसी से बिजली सप्लाई मॉल के ऊपर तक की गई है। सीएफओ के मुताबिक इलेक्ट्रिक पैनल में शार्ट सर्किट के कारण आग लगगई। धीरे-धीरे पूरे शोरूम में फैलती चली गई। मॉल चारों तरफ से बंद था। कोतवाली पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से मॉल को चारों तरफ से घेर लिया। एहतियातन चार एम्बुलेंस भी मंगा ली गई थी। अधिकारी भी देर रात तक आग के बारे में जानकारी करते रहे।
शराब की पेटियां ले जाते हुए पकड़े गए चालक-खलासी

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गीडा पुलिस ने ट्रक में लादकर ले जाए जा रहे हरियाणा निर्मित 190 पेटी शराब बरामद की है। पुलिस ने चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक में कबाड़ के नीचे तस्करी के लिए ले जाई जा रही शराब की पेटियां लादी गई थीं। कबाड़ हटाने के बाद शराब पकड़ी जा सकी। ट्रक का नंबर फर्जी मिला है। पुलिस के मुताबिक, शराब की कीमत करीब पांच लाख रुपये है। एसपी नार्थ अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष गीडा देवेंद्र कुमार सिंह बुधवार को हमराही दरोगा संतोष कुमार सिंह और सुशील प्रसाद, हेड कांस्टेबल राजेंद्र वर्मा, विनोद यादव व कांस्टेबल पवनेश पांडेय के साथ कुशीनगर मार्ग पर पहुंचे तो वहां कुछ दूर पर ट्रक खड़ा मिला। थानेदार ने ट्रक में पीछे लगा लॉक खोलवाकर चेक किया। ट्रक में ऊपर कबाड़ और नीचे हरियाणा निर्मित शराब गत्तों में रखी गई थी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया।
कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करने पर महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज

आगरा. आगरा कलक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन करने पर अब रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। ज्ञापन के लिए भी 10 लोग ही परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। राजनीतिक दलों की भीड़ को गेट के बाहर ही रोका जाएगा। कोरोना काल में तार-तार हो रहे नियम कायदों पर प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है। अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर (एडीएम) सिटी डॉ. प्रभाकांत अवस्थी ने बताया कि शहर में धारा 144 लागू है। 21 सितंबर तक किसी राजनीतिक दल को धरना-प्रदर्शन की इजाजत नहीं है। कलक्ट्रेट में पिछले दिनों धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन के दौरान जांच में पता चला है कि 50 से 100 लोग पहुंचे। इन संगठनों के लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। उनके विरुद्ध महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
गोरखनाथ मंदिर में आतंकी सूचना पर हड़कंप

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास गोरखनाथ मंदिर में आतंकी घुसने की सूचना पर हड़कंप मच गया। कंट्रोल रूम में सूचना आते ही डॉग व बम स्क्वाड के साथ एसपी सिटी डा. कौस्तुभ व सीओ गोरखनाथ मंदिर पहुंच गए। हालांकि पूरे मंदिर परिसर की सघन तलाशी कराई गई लेकिन कोई संदिग्ध नहीं मिला। तलाशी के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। कंट्रोल रूम में सूचना देने वाले युवक के बारे में छानबीन करने पर पता चला कि वह बांसगांव इलाके के बेदौली बाबू गांव का रहने वाला युवक शिवेंद्र प्रताप सिंह है। बता दें कि सूचना देने वाले युवक को परिवार के लोग मानसिक रोगी बता रहे हैं।
कार की टक्कर से अधेड़ की मौत पर फूटा गुस्सा

वाराणसी. वाराणसी जमालापुर-बाबतपुर मार्ग पर फूलपुर के घमहापुर कुआर में गुरुवार रात अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे टहल रहे अधेड़ को टक्कर मारते हुए पलट गई। अधेड़ की मौत से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को शव उठाने से इनकार कर दिया। मौके पर अधिकारियों को बुलाने के साथ ही मुआवजे की मांग को लेकर अड़ गये। रात करीब 12 बजे पहुंचे एसडीएम ने लोगों को समझाने की कोशिश की, इसी दौरान मामला बिगड़ गया और पथराव शुरू हो गया। तत्काल और फोर्स बुला ली गई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश शुरू की। रात करीब एक बजे पुलिस ने चालक पर कार्रवाई और मृतक के आश्रितों को सहायता का आश्वासन देकर शांत किया।
किसान के डेबिट कार्ड से की लाखों की शॉपिंग, पकड़े गए रिश्तेदार आरोपी

कानपुर. कानपुर में एक किसान के डेबिट कार्ड से उसके ही रिश्तेदार ने लाखों की शॉपिंग कर पैसे खत्म कर दिए। शिवराजपुर निवासी किसान के डेबिट कार्ड का ब्योरा हासिल करके 1.18 लाख रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग कर डाली। थाना प्रभारी जगदीश यादव ने बताया कि शिवराजपुर निवासी मो. महमूद ने मुकदमा लिखाया था। उन्होंने बताया कि 23 अगस्त को एचडीएफसी बैंक खाते से बहन की शादी के लिए जोड़े गए 1.18 लाख रुपये निकल गए। साइबर सेल की मदद से जांच की तो पता लगा कि इस रकम से फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन खरीदारी की गई थी। घड़ियां, मोबाइल फोन, चश्मे आदि सामान मंगाया गया था। बैंक व शॉपिंग कंपनी से संपर्क कर ऑर्डर कैंसिल कराकर पीड़ित के खाते में 54 हजार रुपये वापस करवाए। बाकी 64 हजार रुपये से तीन मोबाइल फोन खरीदे गए थे, जो डिलीवर हो चुके थे।

Hindi News / Lucknow / UP Top Ten News: परीक्षार्थीगण कृपया ध्यान दें, यूपी में अब से चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, यहां देखें शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो