scriptQuick Read: 12 नवंबर से शुरू हो रही यूपी पुलिस ऑनलाइन लिखित परीक्षा, 13 जिलों में होगी आयोजित | uttar pradesh top news | Patrika News
लखनऊ

Quick Read: 12 नवंबर से शुरू हो रही यूपी पुलिस ऑनलाइन लिखित परीक्षा, 13 जिलों में होगी आयोजित

उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी दारोगा भर्ती 2020-21 की आनलाइन लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई हैं। उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में स्थापित 92 परीक्षा केंद्रों में 12 नवंबर से दो दिसंबर के बीच लिखित परीक्षा होगी।

लखनऊNov 03, 2021 / 04:40 pm

Karishma Lalwani

Quick Read: 12 नवंबर से शुरू हो रही यूपी पुलिस ऑनलाइन लिखित परीक्षा, 13 जिलों में होगी आयोजित

Quick Read: 12 नवंबर से शुरू हो रही यूपी पुलिस ऑनलाइन लिखित परीक्षा, 13 जिलों में होगी आयोजित

12 नवंबर से यूपी पुलिस ऑनलाइन लिखित परीक्षा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी दारोगा भर्ती 2020-21 की आनलाइन लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई हैं। उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में स्थापित 92 परीक्षा केंद्रों में 12 नवंबर से दो दिसंबर के बीच लिखित परीक्षा होगी। इस बार परीक्षा तीन चरणों में होगी और प्रतिदिन तीन पालियाें में इम्तिहान कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने तीन दिसंबर का दिन भी परीक्षा के लिए रिजर्व रखा है। यदि किसी दिन किसी केंद्र पर परीक्षा में कोई बाधा आई तो वह परीक्षा तीन दिसंबर को होगी।
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पांच वाहन टकराए

इटावा. इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार की रात थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत नगला सबी पूर्वी के पास आगरा से लखनऊ जाने वाली लेन पर पांच वाहन एक के बाद एक आपस में टकरा गए। एक्सप्रेस-वे पर चैनल नंबर 119 पर फूल गोभी लादकर ले जा रही डीसीएम सबसे पहले सड़क पर पलट गई थी। इससे फूल गोभी सड़क पर फैल गई थी और डीसीएम को छोड़कर चालक-परिचालक चले गए थे। इसी बीच पीछे से आ रही वॉल्वो बस डीसीएम से टकरा गई। चालक की सूझबूझ से बस पलटने से बच गई, उसमें करीब 121 यात्री सवार थे। बस जयपुर-राजस्थान से सीतामढ़ी-बिहार जा रही थी। हादसे के बाद पीछे से आया एक पिकअप टकरा गया और उसके पीछे लगातार दो कारें टकरा गईं। एक्सप्रेस वे पर एक साथ पांच वाहनों के टकराने के बाद पीछे आ रहे वाहनों की रफ्तार थम गई। हादसे में सात लोग जख्मी हो गए।
महंत सत्यनाम दास को जान से मारने की धमकी

प्रयागराज. प्रयागराज में उदासीन आश्रम के महंत सत्यनाम दास को जान से मारने की धमकी मिली है। इससे परेशान महंत ने कर्नलगंज थाने में प्रभात मिश्रा वह दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दरअसल, शहर में मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के बलुआ घाट मोहल्ले में उदासीन आश्रम है और आश्रम के प्रमुख महंत सत्यनाम दास हैं। कुछ दिन पहले महंत सत्यनाम दास एक मुकदमे की पैरवी करने के लिए कचहरी गए थे। आरोप है कि जब वह विकास भवन में अपनी कार खड़ी करके नीचे उतरे तभी दो युवकों ने उनका पीछा किया और धमकाया कि धर्मेंद्र राम और प्रभात मिश्रा के खिलाफ मुकदमा वापस ले लो। धर्मेंद्र राम का हाथ पैर जोड़कर माफी मांग लो और 15 दिन में मुकदमा वापस ले लो। महंत ने जब इसका विरोध किया तो युवकों ने गाली गलौज करते हुए धक्का मारकर उन्हें दीवार में सटा दिया। एक ने यह भी कहा कि धर्मेंद्र राम ने 10 दिन का समय दिया है।
लाठी डंडों से पीटकर युवक की हत्या

ललितपुर. मडावरा थाना क्षेत्र के सुकलगुवां गांव में एक युवक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर परिजनों को कार्रवाई की बात कही। दरअसल, मड़ावरा की ग्राम पंचायत सुकलगुवां के पवन पुत्र स्व. परसादी प्रजापति की गांव के कुछ लोगों से रंजिश थी। दोनों पक्षों में पहले भी विवाद हो चुका था। मंगलवार देर रात पवन गांव से खेत की ओर जा रहा था। इसी दौरान विपक्षियों ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडों पीटना शुरू कर दिया। ताबड़तोड़ हमले में लहूलुहान होकर युवक सड़क पर गिर पड़ा। इससे युवक की मौत हो गई। मामले में दो में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
लखनऊ से दरभंगा के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन

लखनऊ. पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद और गोरखपुर में रहने वाले बिहार के लोगों के लिए गोरखपुर के रास्ते लखनऊ जंक्शन से दरभंगा तक छठ पूजा स्पेशल एक्सप्रेस चलाने की योजना तैयार की है। यह ट्रेन दीपावली बाद पांच से 14 नवंबर तक रोजाना चलाई जाएगी। इस ट्रेन में सभी श्रेणी के यात्री सफर कर सकेंगे। समस्त कोच आरक्षित होंगे। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। दरअसल, छठ पर्व में अधिकतर पूजा स्पेशल ट्रेनें दिल्ली और पंजाब से ही चल रही हैं। कुछ ट्रेनें मुंबई, अहमदाबाद और सिकंदराबाद से संचालित हो रही हैं। यूपी और पूर्वांचल के लोगों को इन लंबी दूरी की ट्रेनों का कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा। ऐसे में रेलवे ने छठू पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई है।
तेज रफ्तार कार ने दंपत्ति को मारी टक्कर

बाराबंकी. चाची के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद घर लौट रहे बाइक सवार दंपत्ति को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। यह हादसा लोनी कटरा थाना क्षेत्र के लखनऊ सुल्तानपुर नेशनल हाईवे पर छबील चौकी के पास हुआ। सुबह लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के करोरा निवासी श्री कृष्ण अपनी पत्नी ब्रजमावती के साथ लोनी कटरा थाना क्षेत्र के जोरास चाची की अंतिम संस्कार में शामिल होने आया था। दोपहर करीब 12:00 बजे वह वापस लखनऊ लौट रहा था। इस दौरान हाईवे पर बने अवैध कट से सड़क पार करते समय तेज रफ्तार एसयूवी ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे पत्नी ब्रजमावती की मौके पर मौत हो गई। वही गंभीर दशा में सीएससी त्रिवेदीगंज पहुंचाए गए श्रीकृष्ण ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
घर की पुताई के लिए मिट्टी लेने गए चार लोगों की मौत

वाराणसी. चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के उदितपुर गांव में चार लोग हादसे का शिकार हो गए। दिवाली पर घर की पुताई के लिए चार लोग मिट्टी लेने गए थे। ये मिट्टी लेने गांव के बाहर एक टीले पर पहुंचे थे। इसी दौरान मिट्टी निकालने के प्रयास में पूरा टीला भरभराकर वहां मौजूद चारों लोगों के ऊपर गिर गया, जिसमें सभी दब गए। इस दौरान जंगल में मवेशी चरा रहे कुछ लोगों ने शोर मचाया, पुलिस-प्रशासन को सूचना दी गई। ग्रामीण राहत और बचाव कार्य में जुट गए। पुलिस और ग्रामीणों ने मिट्टी के मलबे को हटाकर उसमें से चारों लोगों को निकाला जिसमें दूधनाथ विश्वकर्मा, शिवकुमार व रितेश (7) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल आशीष (10) को नौगढ़ फिर चकिया संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x859f9i

Hindi News / Lucknow / Quick Read: 12 नवंबर से शुरू हो रही यूपी पुलिस ऑनलाइन लिखित परीक्षा, 13 जिलों में होगी आयोजित

ट्रेंडिंग वीडियो