scriptQuick Read: पीएम आवास योजना का लखीमपुर खीरी मॉडल पूरे प्रदेश में होगा लागू | uttar pradesh top news | Patrika News
लखनऊ

Quick Read: पीएम आवास योजना का लखीमपुर खीरी मॉडल पूरे प्रदेश में होगा लागू

लखीमपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली रकम से एक टाउनशिप परियोजना विकसित की जा रही है। इस परियोजना के बारे में लखीमपुर खीरी के सीडीओ रहे और वर्तमान में केडीए के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने एक प्रेजेंटेशन पेश किया।

लखनऊSep 04, 2021 / 04:07 pm

Karishma Lalwani

Quick Read: पीएम आवास योजना का लखीमपुर खीरी मॉडल पूरे प्रदेश में होगा लागू

Quick Read: पीएम आवास योजना का लखीमपुर खीरी मॉडल पूरे प्रदेश में होगा लागू

पीएम आवास योजना का लखीमपुर खीरी मॉडल पूरे प्रदेश में होगा लागू

लखीमपुर खीरी. लखीमपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली रकम से एक टाउनशिप परियोजना विकसित की जा रही है। इस परियोजना के बारे में लखीमपुर खीरी के सीडीओ रहे और वर्तमान में केडीए के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने एक प्रेजेंटेशन पेश किया। अब लखीमपुर खीरी में न्यू लंदनपुर ग्रंट का मॉडल अब कानपुर समेत पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। खीरी के लंदनपुर ग्रंट गांव में पीएम आवास योजना को राज्य सरकार की 30 अन्य सुविधाओं का लाभ दिया गया है। इसमें अनुसूचित जाति और भूमिहीन गरीब 26 परिवारों के लिए गेटेड टाउनशिप विकसित की गई है। इसमें सारी सुविधाएं थी और सभी को आवास दिए गए। बाबा गोकर्णनाथ ग्रामीण आवास टाउनशिप के लिए शासन से कोई ग्रांट नहीं ली गई। यह टाउनशिप चर्चा में आई तो पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक ये बात पहुंची। इसके बाद अपर मुख्य सचिव ग्रामीण विकास की तरफ से अरविंद कुमार को प्रेजेंटेशन देने के लिए मुख्यमंत्री आवास पर बुलाया गया। जिसके बाद अब ये परियोजना पूरे प्रदेश में लागू की जाएगी।
हॉस्पिटल मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम से जुड़ने जा रहा रेलवे

बरेली. यूएमआइडी मेडिकल कार्ड अब एचएमआइएस यानी हास्पिटल मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम से जुड़ने जा रहा है। लिहाजा अब रेलवे अस्पताल में इलाज के लिए ओपीडी का पर्चा यूएमआइडी कार्ड से ही जेनरेट होगा। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने कहा कि रेफरल के लिए भी यूएमआइडी कार्ड की आवश्यकता होगी। कार्ड नहीं होने की स्थिति में रेफरल और रेलवे अस्पताल में इलाज कराने में दिक्कत होगी। रेलवे प्रशासन ने यूडीआईडी कार्ड बनवाकर कर्मचारियों को दिए जाने का फैसला लिया गया। कारखाना कार्मिक अधिकारी ने बताया कि यहां लगभग 34 कर्मचारियों ने अब तक यूआईडी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है और 232 कर्मचारी पंजीकृत तो हैं लेकिन अपना और परिवार की जानकारी अपलोड नहीं की है। अब कर्मचारियों को 25 सितंबर तक डेटा अपलोड करने के लिए कहा गया है।
पिता ने बेटी को मारी गोली

प्रयागराज. प्रेमी के संग भाग जाने से नाराज पिता ने अपनी बेटी को गोली मार दी। घटना प्रयागराज शहर में धूमनगंज थाना क्षेत्र के भागलपुरवा मोहल्ले में शनिवार देर रात हुई। पुलिस के मुताबिक भागलपुरवा में रहने वाला एक व्यक्ति डीसीएम वाहन का चालक है। उसकी 18 वर्षीय बेटी पड़ोस में रहने वाली एक युवक से प्रेम करती है। प्रेम परवान चढ़ा तो सारी बंदिशें तोड़कर कुछ दिन पहले दोनों अपने घर से भाग गए थे। इसके बाद शुक्रवार को वापस घर लौटे। शुक्रवार देर रात लड़का और लड़की पक्ष के बीच इसी बात को लेकर विवाद भी हो गया था। बात बढ़ी तो दोनों पक्ष के लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए और मारपीट करने लगे। आरोप है कि इसी बीच पिता ने फायरिंग की, जिससे युवती के कंधे पर गोली लग गई। सूचना मिलते ही सीओ, इंस्पेक्टर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। आनन फानन घायल युवती को धूमनगंज स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिसकर्मी बनकर पावर टूल्स कारोबारी के साथ लाखों की लूट

कानपुर. मूलगंज थाना अंतर्गत मनीराम बगिया को जाने वाली गली में पटना स्टेशन रोड आर्या होटल के पास रहने वाले पावर टूल्स कारोबारी शंभू नाथ तिवारी संग शातिरों ने पुलिसकर्मी बनकर 7.19 लाख की टप्पेबाजी कर ली। शंभू नाथ तिवारी ने पुलिस को बताया कि वह तीन दिन से व्यापार के सिलसिले में टूर पर निकले थे। शुक्रवार को उन्होंने वाराणसी की मार्केट की थी। रात में वहां से चलकर शनिवार तड़के कानपुर आये थे। यहां की बाजार करने के बाद उन्हें वापस जाना था। बाजार जाने वाली गली से निकलने के दौरान उन्हेंं दो युवकों ने रोका और खुद को पुलिस कर्मी बताते हुए मास्क न लगाने के लिए टोका। शातिरों ने आगे चेकिंग होने की बात कहते हुए उन्हेंं दबाव में लिए और बैग में हथियार होने की बात कहते हुए तलाशी देने को कहा। तलाशी के बहाने युवकों ने उनसे बैग लिया और दो तीन मिनट बैग चेक करने के बाद थाने चलने की बात कहते हुए बैग लेकर चल पड़े।
मुख्य अभियंता कार्यालय पर धरने पर बैठे जेई

वाराणसी. राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के आह्वान पर शनिवार को भिखारीपुर स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली के अवर अभियंता और प्रोन्नत अभियंताओं ने संसाधनों की व्यवस्था और कर्मचारियों के उत्पीड़न के विरोध में धरना- सभा किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि उनके साथ होने वाले उत्‍पीड़नात्‍मक कार्रवाइयों को बंद किया जाए। इसके साथ ही कर्मचारियों की मांग पर ध्यान दिया जाए और सुविधाओं को लेकर उनकी मांगों पर ध्यान दिया जाए। मांगों के समर्थन में कर्मचारियों ने अपनी आवाज बुलंद की और कहा कि आगे उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह आगे भी धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
बिकरू कांड के फर्जी लाइसेंस में 12 फंसे

कानपुर. कानपुर के चर्चित बिकरू कांड में न्यायिक आयोग की रिपोर्ट में शस्त्र लाइसेंस बनवाने में तथ्यों को छिपाने, झूठा शपथपत्र देने, आपराधिक इतिहास छिपाने व शस्त्र का दुरुपयोग करने संबंधी धाराओं में 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की संस्तुति की गई है। इनमें बिकरू निवासी रामकुमार दुबे, रवींद्र कुमार, सुज्जा निवादा निवासी विष्णु पाल उर्फ जिलेदार, कंजटी निवासी अमित उर्फ छोटे बउआ, अखिलेश कुमार, देवकली कंजटी निवासी दिनेश कुमार, बसेन निवासी आशुतोष त्रिपाठी उर्फ शिव त्रिपाठी, रूरा निवासी अरविंद त्रिवेदी उर्फ गुड्डन व उसकी पत्नी कंचन त्रिवेदी, दीपक उर्फ दीप प्रकाश उर्फ दीपू दुबे व उसकी पत्नी अंजली दुबे शामिल है। वहीं दीपक पर इन्हीं आरोपों में लखनऊ के कृष्णानगर थाने में अलग से मुकदमा दर्ज करने को भी कहा है। जयकांत बाजपेई द्वारा शस्त्र लाइसेंस बनवाने और वर्ष 2012 व 2016 में पासपोर्ट बनवाने में तथ्यों को छिपाकर झूठा शपथपत्र देने, आपराधिक इतिहास छिपाने, वोटर आईडी की कूटरचना करने के मामले में बजरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज करने की संस्तुति की है।
प्रयागराज के रामबाग से गोरखपुर इंटरसिटी चलाने की तैयारी

प्रयागराज. पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से रामबाग-गोरखपुर इंटरसिटी चलाने के लिए मंथन किया जा रहा है। रामबाग से गोरखपुर के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों की संख्या और ट्रेन के संचालन में आने वाले खर्च की समीक्षा भी शुरू हो गई है। सबकुछ ठीक रहा तो दैनिक यात्रियों का सफर और सुगम हो जाएगा। रेलवे प्रशासन ट्रेन को संचालित करने से पहले स्पेशल के रूप में चलाकर परीक्षण करेगा। यह ट्रेन दशहरा के पहले गोरखपुर-देवरिया-वाराणसी-रामबाग रेल रूट पर चलाई जा सकती है। प्रयोग सफल रहा तो दीपावली तक ट्रेन का संचालन वाराणसी होकर शुरू कर दिया जाएगा। ट्रेन गोरखपुर से सुबह रवाना होकर दोपहर तक रामबाग पहुंचेगी। वापसी में शाम को रामबाग से गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेगी। यात्रा में पांच से छह घंटे लगेंगे।

Hindi News / Lucknow / Quick Read: पीएम आवास योजना का लखीमपुर खीरी मॉडल पूरे प्रदेश में होगा लागू

ट्रेंडिंग वीडियो