डीआईओएस राजेन्द्र पांडेय ने सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के सचिव को पत्र भेजा है। डीआईओएस ने आदेशों की अनदेखी कर विद्यालय वाहन के फिटनेस, वाहन चालक के लाइसेंस का सत्यापन प्रमाण पत्र, चरित्र एवं नेत्र परीक्षण से संबधित प्रमाण पत्र न उपलब्ध कराने पर सम्बद्धता समाप्त करने को कहा है। सभी स्कूलों के अंतिम नोटिस थमा दिया गया। बच्चों के साथ लापरवाही बरतने पर बोर्ड भी सख्त हुआ है। इसमें अधिकतर स्कूल कानपुर, लखनऊ और उन्नाव के हैं। स्कूल खुलने से पहले शिक्षा विभाग बच्चों के पढ़ाई से लेकर वाहनों के फिटनेस की जांत रिपोर्ट उपलब्ध कराने के कहा है। लेकिन स्कूल अनदेखा कर रहे हैं।
यह भी पढ़े –
मिलिट्री स्कूल में एडमिशन का मतलब बच्चे को नौकरी में आसानी, आप भी जानिए एडमिशन के नियम ये स्कूल होंगे बंद यूएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल भगवंतनगर श्री राम एजूकेशनल इन्स्टीट्यूट बांगरमऊ
सेंट एलोसिस स्कूल उतमानपुर जय प्रकाश नारायण आश्रम पद्धति स्कूल पंचशिला इंटरनेशनल स्कूल रामकली बुद्धीलाल शाहू शिक्षण संस्थान पं. सूर्यकांत त्रिपाठी मेमोरियल एकेडमी आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लखनऊ पब्लिक स्कूल पीडी नगर
माउंट लिट्रा जी स्कूल पीडी नगर न्यू एरा स्कूल महर्षि दयानंद स्कूल सुपर इंटरनेशनल स्कूल हाईवे लखनऊ कानपुर, सेंट ज्यूड्स स्कूल डॉ. वीरेन्द्र एजूकेशन सेंटर श्री जगन्नाथ शाह मेमोरियल पब्लिक स्कूल
सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल अंबिका प्रसाद मेमोरियल स्कूल पैट्रियाट शिक्षण संस्थान यूनिटी पब्लिक स्कूल बेनहर इंटर नेशनल स्कूल एडू ट्री सीनियर सेकेंड्री स्कूल हाईटेक पब्लिक स्कूल ट्रांस गंगा सिटी