बुधवार को लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दिन की शुरुआत खिली धूप से हुई। हालांकि, धूप के संग चलने वाली पछुआ हवायें दिन भर ठिठुरन का अहसास कराती रहीं। शाम होते-होते एक बार फिर बार गिरने लगा। बुधवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 06 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम पारा और लुढ़केगा। इससे पहले 29 दिसम्बर को न्यूनतम पारा 8.4 डिग्री सेल्सियस, 28 दिसंबर को 10 डिग्री सेल्सियस, 27 दिसम्बर को 5.9 डिग्री सेल्सियस, 26-24 दिसम्बर को 7.5 डिग्री सेल्सियस, 23 दिसंबर को 8.1 डिग्री सेल्सियस, 22 दिसम्बर को 7.1 डिग्री सेल्सियस और 21 दिसंबर को 4.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।