राजधानी लखनऊ में मंगलवार से बर्फीली हवाएं चल रही हैं। इससे गलन बढ़ गई है। न्यूनतम तापमान के साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। उधर, 3.4 डिग्री सेल्सियस के तापमान के साथ बरेली जिला यूपी में इस सीजन का सबसे ठंडा स्थान रहा। बरेली के बाद मेरठ दूसरा और देश का आठवां सर्वाधिक ठंडा शहर रहा। 40 सालों में ऐसा पहली बार हुआ जब मेरठ इतना ठंडा रहा।
शीतलहर को लेकर अलर्ट आंचलिक मौसम केन्द्र के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है। इस कारण मैदानी इलाकों में हाड़कंपा देने वाली ठंडी हवाएं चल रही हैं। यूपी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि कई जिलों में शीतलहर का कहर जारी रहेगा।
इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट प्रदेश के प्रयागराज, फतेहपुर, वाराणसी, गोरखपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी, बहराइच, हरदोई, रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, सीतापुर, कानपुर, बांदा, चित्रकूट, कन्नौज, आगरा, मथुरा, फर्रुखाबाद, हाथरस, अलीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बागपत, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, हापुड़, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, लखीमपुर और आसपास के इलाकों में शीतलहर की चेतावनी दी गई है।