– 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से. पांचवें चरण में कुल 2,24,77,494 मतदाता, 27 फरवरी को पांचवें चरण की वोटिंग. पांचवें चरण के 12 जिलों अमेठी, रायबरेली, सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती व गोंडा की 61 विधान सभा सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
– यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह गाजियाबाद दौरे पर. तीन विधानसभा क्षेत्रों मोदीनगर, लोनी और सदर सीट पर करेंगे उम्मीदवारो के पक्ष में वोट की अपील करेंगे. स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार की सुबह 11:30 बजे सीएमडी हॉल, मोदीनगर, गाजियाबाद में मोदीनगर विधानसभा के प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे. वहीं दोपहर 12:30 बजे भाजपा सरकार की उपलब्धियों के साथ घर-घर पहुंचकर जनसम्पर्क करेंगे.
– बीजेपी नेत्री अपर्णा यादव का मंगलवार से दो दिन का रायबरेली दौरा. पांच चुनावी कार्यक्रमों में करेगी शिरकत. रायबरेली की सदर विधानसभा के मंडल अमावां में मतदाता बैठक में शामिल होगी. दोपहर 12 बजे डिघिया चौराहे पर पहली बैठक करेंगी.
– बाबरी विध्वंस के आरोपी कारसेवक संतोष दुबे ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान. कारसेवक संतोष दुबे के अयोध्या विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान.