scriptगोरखपुर से वाराणसी और कानपुर के लिए फ्लाइट सेवा, 27 मार्च से हवाई सेवा शुरू | UP Top News Short News | Patrika News
लखनऊ

गोरखपुर से वाराणसी और कानपुर के लिए फ्लाइट सेवा, 27 मार्च से हवाई सेवा शुरू

प्रॉपर्टी डीलर सिकंदर से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पिपराइच पुलिस ने कुख्यात बदमाश चंदन सिंह पर केस दर्ज किया है। वहीं रंगदारी मांगने के दौरान वॉयस रिकॉर्ड की जांच भी पुलिस करा रही है।

लखनऊMar 23, 2022 / 03:51 pm

Karishma Lalwani

UP Top News Short News

UP Top News Short News

गोरखपुर से वाराणसी और कानपुर के लिए बुकिंग शुरू

गोरखपुर. क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत 27 मार्च से वाराणसी और कानपुर के लिए शुरु होने जा रही सेवा की तैयारी पूरी हो चुकी है। विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है। वाराणसी के लिए 2300 व कानपुर के लिए 3060 रुपये किराया रखा गया है। कोलकाता के लिए दूसरी व बेंगलुरु की सीधी उड़ान अभी अधर में लटकी है। स्पाइस जेट की विमान संख्या (एसजी-2747) 27 मार्च से रोजाना कानपुर से गोरखपुर दोपहर 12.35 पर आएगी और यहां से 12.55 बजे कानपुर के लिए उड़ान भरेगी। वहीं विमान संख्या (एसजी-2949) 27 मार्च से रोजाना वाराणसी से गोरखपुर सुबह 9.35 बजे आएगी और 9.55 बजे गोरखपुर से वाराणसी के लिए उड़ान भरेगी। गोरखपुर एयरपोर्ट अथारिटी ने दोनों शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है।
जेल में बंद कुख्यात चंदन सिंह के रंगदारी मांगने पर केस दर्ज

गोरखपुर. प्रॉपर्टी डीलर सिकंदर से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पिपराइच पुलिस ने कुख्यात बदमाश चंदन सिंह पर केस दर्ज किया है। वहीं रंगदारी मांगने के दौरान वॉयस रिकॉर्ड की जांच भी पुलिस करा रही है। पिपराइच क्षेत्र के जंगल छत्रधारी टोला शाहपुर निवासी सिकंदर गुप्ता के पास रंगदारी की चार कॉल आईं थीं। रंगदारी मांगने वाले ने खुद को चंदन सिंह बताकर दस लाख रुपये की मांग की और रुपये लेकर मंगलवार को सहजनवा में बुलाया था। सिकंदर गुप्ता ने पुलिस में शिकायत की। इसके बाद उन्हें एहतियातन सुरक्षा दी गई और मामले की जांच शुरू हो गई। मामले में चंदन के खिलाफ रंगदारी का केस दर्ज किया। चंदन सिंह वर्तमान में गौतमबुद्धनगर की डासना जेल में बंद है।
यह भी पढ़ें

पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, लापरवाही और अनुशासनहीनता के मामले में 3 दरोगा सहित 17 सस्पेंड

अंगूठा लगवाने के बाद राशन मांगने पर ग्रामीणों को कोटेदार ने भगाया

चित्रकूट. राजापुर तहसील क्षेत्र के गांव देहरूच माफी के मजरा भुजौली के ग्रामीणों ने गांव के कोटेदार पर तीन माह से राशन न देने को लेकर मुख्यालय के पटेल तिराहे पर धरना शुरू कर दिया। दरअसल, 19 फरवरी को कोटेदार की शिकायत की गई। जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी व आपूर्ति निरीक्षक मौके पर जांच करने गए। इस दौरान इन अधिकारियों ने कोटेदार का पक्ष लेते हुए गांव के शिकायतकर्ता को ही झूठी शिकायत करने की नोटिस थमा दी। ग्रामीणों ने आरोप लगाए कि जिला पूर्ति अधिकारी फोन पर अभद्र तरीके से बात करते हैं। ग्रामीणों ने राशन के लिए धरना देना शुरू कर दिया। धरने पर बैठने की जानकारी होने पर डीएसओ ने कार्रवाई का भरोसा देकर धरना समाप्त कराया।
यह भी पढ़ें

7 साल की मासूम से दुष्कर्म, हत्या की भी कोशिश, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन

शादी तय होने के बाद युवती ने की खुदकुशी

हरदोई. जिले में यासीन पुर गांव में गंगोत्री (18) ने कमरे में दुपट्टे के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे की तरफ गए परिजनों ने शव लटका देखा तो शोर मचाया। इसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। युवती के चाचा अशोक ने बताया कि गंगोत्री की शादी तय हो चुकी थी। सोमवार को वर पक्ष के लोग उसे देखने आए थे। वर पक्ष ने उसे पसंद कर शादी की बात फाइनल कर दी थी। वहीं, कुछ घंटे बाद गंगोत्री ने जान दे दी। परिजनों ने आरोप से इनकार किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ ओपी सिंह ने कहा कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Lucknow / गोरखपुर से वाराणसी और कानपुर के लिए फ्लाइट सेवा, 27 मार्च से हवाई सेवा शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो