scriptUP TOP NEWS: 17 IAS व 2 PCS अफसरों के किए तबादले, यह बने लखनऊ के कमिश्नर | UP TOP NEWS 17 IAS and 2 PCS transfer | Patrika News
लखनऊ

UP TOP NEWS: 17 IAS व 2 PCS अफसरों के किए तबादले, यह बने लखनऊ के कमिश्नर

निराश्रित की मौत पर अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रुपए देगी योगी सरकार, गरीबों को इलाज के लिए मिलेगी एक हजार की सहायता राशि

लखनऊSep 16, 2020 / 12:53 pm

Abhishek Gupta

लखनऊ. निम्न देखें यूपी की टॉप पांच खबरें-

1. लखनऊ- निराश्रित की मौत पर अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रुपए देगी योगी सरकार, गरीबों को इलाज के लिए मिलेगी एक हजार की सहायता राशि, आज सीएम योगी ने 86,95,027 लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन भेजी 1311.05 करोड़ रुपये की पेंशन राशि
2. लखनऊ- यूपी में एक दिन में रिकॉर्ड 113 मरीजों की मौत, लखनऊ में सर्वाधिक 15 की गई जान, मृत्यु दर मामले में कानपुर सबसे आगे

3. वाराणसी- माफियाओं पर कसा शिकंजा, बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की पत्नी और बेटा भगोड़े घोषित, मुख्तार के दोनों बेटों पर 25-25 हजार का ईनाम घोषित
4. वाराणसी- उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने से 28 लोगों की मौत, कई झुलसे, सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

5. योगी सरकार ने फिर 17 आईएएस और 2 पीसीएस अफसरों के किए तबादले, रंजन कुमार बने लखनऊ मंडलायुक्त, राजशेखर को कानपुर के कमिश्नर
विशेष सचिव बेसिक शिक्षा सत्येंद्र कुमार को महोबा डीएम बनाया गया है. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के एमडी रहे राजशेखर को मंडलायुक्त कानपुर, परिवहन आयुक्त धीरज साहू को एमडी परिवहन निगम का अतिरिक्त प्रभार, लखनऊ मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम को प्रमुख सचिव संस्कृति व पर्यटन, सचिव पीडब्ल्यूडी रंजन कुमार मंडलायुक्त लखनऊ, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे मोहम्मद मुस्तफा को श्रम आयुक्त बनाया गया है।

Hindi News / Lucknow / UP TOP NEWS: 17 IAS व 2 PCS अफसरों के किए तबादले, यह बने लखनऊ के कमिश्नर

ट्रेंडिंग वीडियो