scriptडॉक्टर परिवार ने अपनी बेटियों को लगवाई वैक्सीन की ट्रायल डोज; HC ने राज्य सरकार से पूछा कोरोना से निपटने का रोडमैप | UP Top Five News Today 18 June 2021 | Patrika News
लखनऊ

डॉक्टर परिवार ने अपनी बेटियों को लगवाई वैक्सीन की ट्रायल डोज; HC ने राज्य सरकार से पूछा कोरोना से निपटने का रोडमैप

यूपी की अब तक की बड़ी खबरें।

लखनऊJun 18, 2021 / 08:17 am

नितिन श्रीवास्तव

डॉक्टर परिवार ने अपनी बेटियों को लगवाई वैक्सीन की ट्रायल डोज; HC ने राज्य सरकार से पूछा कोरोना से निपटने का रोडमैप

डॉक्टर परिवार ने अपनी बेटियों को लगवाई वैक्सीन की ट्रायल डोज; HC ने राज्य सरकार से पूछा कोरोना से निपटने का रोडमैप

लखनऊ. पत्रिका उत्तर प्रदेश का सभी पाठकों को सुबह सुबह का नमस्कार। आप सभी स्वस्थ्य रहें। खुश रहें। आपका दिन शुभ हो। दिन की शुरुआत से पहले आइए जान लेते हैं यूपी की आज की प्रमुख खबरें।

 

कोरोना के लंबा चलने के आसार, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा- क्या है निपटने का रोड मैप?

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने कोरोना संक्रमण (COVID-19) के कई वर्षों तक चलने की संभावना को देखते हुए राज्य सरकार (UP Government) से भविष्य की तैयारियों का रोड मैप (Roadmap) मांगा है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि कोविड-19 के कारण भविष्य में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए शासन की क्या योजना है? इसकी पूरी जानकारी दी जाए। वकीलों से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना मामले की स्वतः योजित जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस संजय यादव जस्टिस प्रकाश पाडिया की खंडपीठ ने कहा कि राज्य सरकार अपने कर्तव्य का निवर्हन कर रही है और हम नीतिगत मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहते। हम फिलहाल कोई विपरीत नजरिया नहीं अपना रहे हैं। सरकार को अपनी कार्ययोजना बताने के लिए और समय दिया जा रहा है।

 

लखनऊ के डॉक्टर परिवार ने अपनी दो जुड़वा बेटियों को लगवाई कोविड-19 वैक्सीन की ट्रायल डोज

क तरफ जहां उत्तर प्रदेश सरकार कोविड-19 (COVID-19) की तीसरी लहर (Third Wave) को रोकने के लिए अस्पतालों में पीकू वार्ड बना रही है और तैयारी कर रही है। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ (Lucknow) के डॉक्टर दंपत्ति ने अपनी दो जुड़वा बेटियों को कोविड वैक्सीन का ट्रायल डोज लगवाया है। दोनों ही बच्चियों की उम्र साढ़े 9 साल है और वे सुरक्षित हैं। डॉक्टर दंपत्ति का कहना है अगले डेढ़ महीने तक हम उन्हें सुरक्षित रखेंगे। घर से बाहर नहीं निकालेंगे क्योंकि वैक्सीन का ट्रायल उनके ऊपर हुआ है। उनका कहना है कानपुर के अस्पताल में वैक्सीन ट्रायल की गई है। दोनों बेटियां हेमाक्षी और डालिमा सुरक्षित हैं। आज उन्होंने ऑनलाइन क्लासेज भी अटेंड की है। उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। उनका कहना है कि अब डेढ़ महीने तक हम देखेंगे क्योंकि तीसरी वेव आने से पहले यह जरूरी था। हम बच्चियों को घर में ही रख रहे हैं।

 

यूपी में बीते 24 घंटे में 336 नए मामले, 685 लोगों ने जीती कोरोना से जंग

यूपी में कोरोना संक्रमण का कहर कम हो रहा है। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी कमी आई है। वहीं, रिकवर हुए मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने मंगलवार को बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 336 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 685 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। बीते 24 घंटे में राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के 16 नए मरीज मिले हैं। वहीं, मेरठ में 17, कानपुर में 11, वाराणसी में 13 और प्रयागराज में 21 नए केस मिले हैं। सभी जिलों की स्थिति नीचे दी गई।

 

अब कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाना पड़ेगा महंगा, योगी सरकार ने बनाई ये योजना

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए सरकार ने टीकाकरण अभियान शुरू किया है। वहीं कई लोग ऐसे हैं जो इसे लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैला रहे हैं। इसकी वजह से लोग टीका लगवाने से कतरा रहे हैं। इनसे निपटने के लिए यूपी सरकार ने एक योजना बनाई है।सभी जिलों के जिलाधिकारियों व मुख्य चिकित्साधिकारियों के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों को भेजे गए निर्देश में शासन ने कहा है कि तमाम जिलों से मिली सूचना के अनुसार शहरी क्षेत्रों में छिटपुट तो ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर टीके को लेकर कुछ शरारती तत्व अफवाहें फैलाकर टीकाकरण अभियान में बाधा डालना चाहते हैं। इसे किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

 

मुख्तार एम्बुलेंस प्रकरण में ड्राइवर समेत तीन और नामजद

मुख्तार अंसारी एंबुलेंस प्रकरण में कोतवाली में दर्ज मुकदमे में तीन और लोगों का नाम बढ़ा दिया गया है। इसमें मुख्तार का ड्राइवर व उसके बेहद करीबी दो लोग शामिल हैं। इस चर्चित मामले में मुख्तार अंसारी समेत 10 लोग आरोपी बनाये जा चुके हैं। बाराबंकी में पंजीकृत एम्बुलेंस उस समय चर्चा में आई थी जब 31 मार्च को मुख्तार को पंजाब की जेल से पेशी पर ले जाया गया था। इसके तूल पकड़ते ही बाराबंकी का जिला प्रशासन सतर्क हो गया था। बाराबंकी में एम्बुलेंस का पंजीकरण चेक किया गया तो दस्तावेजों में पता फर्जी निकला। यह भी पाया गया था कि पंजीकृत एम्बुलेंस का फिटनेस सात साल से नहीं कराया गया है। इस पर कोतवाली नगर में एआरटीओ प्रशासन ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसमें मऊ जिले के श्याम संजीवनी अस्पताल की संचालिका डॉ.अलका राय,उनके पति एसएन राय व राजनाथ यादव जेल में है।

Hindi News / Lucknow / डॉक्टर परिवार ने अपनी बेटियों को लगवाई वैक्सीन की ट्रायल डोज; HC ने राज्य सरकार से पूछा कोरोना से निपटने का रोडमैप

ट्रेंडिंग वीडियो