यह भी पढ़ें –
रिटायर्ड आईएएस ने फेसबुक पर लिखा – 800 बच्चों की मौत को भुलाने के लिए गोरखपुर में होगा सैफई महोत्सव वेतन बढ़ोत्तरी सहित कई मांगे उठाई परिवहन निगम कर्मचारियों ने सातवां वेतनमान लागू करने, संविदा चालकों व परिचालकों का पारिश्रमिक निश्चित कर उसे बढ़ाने, वेतन विसंगतियों का निवारण करने, एसीपी पर लगाई रोक हटाने, महंगाई भत्ते का भुगतान करने, ड्यूटी के दौरान दुर्घटना होने पर चालक व परिचालक को मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान करने, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को पर्याप्त वेतन देने, मृतक आश्रितों की नियुक्ति करने, रिटायरमेंट के बाद मेडिकल सुविधा देने, निगम मुख्यालय के कर्मचारियों की समस्याएं दूर करने, छठवें वेतनमान के एरियर सहित लंबित देयकों का भुगतान करने, बसों के बेड़े बढ़ाने, अनुबंधित बसों की संख्या को सीमित करने और डग्गामारी पर रोक न लगाने सहित कई मांगे उठाई हैं।
यह भी पढ़ें –
सत्ता का केंद्र बदला, सैफई की तर्ज पर अब गोरखपुर महोत्सव कई पदाधिकारी रहे मौजूद निगम मुख्यालय पर आयोजित प्रदर्शन की अध्यक्षता राजेश कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम में लखनऊ क्षेत्र के अध्यक्ष जीपी तिवारी, महामंत्री गिरीश चंद्र मिश्र, उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, संगठन मंत्री मोहम्मद नसीम, क्षेत्रीय मंत्री अवध कुमार यादव आदि मौजूद रहे।