ये भी पढ़ें- विधानसभा में दिखा गजब नजारा, मुंह पर मास्क बांधकर आए विधायक, सीएम योगी ने कहा यह मौसम विभाग का अलर्ट- शुक्रवार को भी बादलों के पीछे से सूरज की लुका छुपी जारी रही। लखनऊ में अधिकतर समय बादलों ने डेरा जमाए रखा। हवाएं भी चलती रही, जिससे हल्की ठंड का अहसास हुआ। इसके चलते दिन का अधिकतम गिरा। शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1.4 डिग्री कम 26.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार को लखनऊ समेत आस-पास के कई इलाकों में हवा के तेज झोंकों के बीच बारिश-बौछार होने के आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि रविवार को लखनऊ के साथ-साथ प्रदेश के तमाम इलाकों में तेज बारिश की संभावना है। वहीं बुधवार तक बादलों की आवाजाही का दौर जारी रहेगा।
इन जगहों पर होगी बारिश-
पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को लखनऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों जैसे बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर में बादलों की आवाजाही के साथ ही हल्की बारिश हो सकती है। प्रदेश के कुछ स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। वहीं, बरेली और मेरठ के आसपास बारिश के साथ ओले भी गिरने की संभावना है।