यूपी के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना का ग्रामीण व शहरी दोनों ही क्षेत्रों के घरेलू और निजी नलकूप उपभोक्ताओं को सीधा फायदा मिलेगा। इसके लिए 01 मार्च 2021 से 15 मार्च 2021 तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद कुल बिजली का बकाया बिल और वर्तमान बिल के साथ जमा करने पर 100 फीसदी सरचार्ज की छूट मिलेगी।
बिजली उपभोक्ता न हों परेशान, अब ऐसे कम होगा आपके घर का बिजली का बिल
15 मार्च तक कराएं रजिस्ट्रेशन
श्रीकांत शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहाकि कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना में घरेलू उपभोक्ता (LMV-1) व निजी नलकूप उपभोक्ता (LMV-5) को मिलेगी 31 जनवरी तक के बकाये पर 100 फीसदी सरचार्ज माफी। योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराएं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2021 है।
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि एकमुश्त योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता अपने SDO/ExEn कार्यालय या सीएससी पर पंजीकरण करा सकते हैं। यह वह खुद भी विभाग की वेबसाइट upenergy.in पर ऑनलाइन पंजीकरण भी करा सकते हैं। इसकी इस संदर्भ में अधिक जानकारी टोल फ्री नम्बर 1912 पर भी ली जा सकती है।