कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि बैठक में विकास परियोजनाओं, बाढ़ की स्थिति आदि पर चर्चा की गई। सभी 10 सीटें जीतनी हैं। इसी कारण विधानसभा उपचुनाव पर भी चर्चा की गई। बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने सभी मंत्रियों को अपने प्रभारी क्षेत्र में जब तक चुनाव समाप्त नहीं हो जाएं, दो दिन- रात्रि विश्राम के निर्देश दिए।
सीएम योगी ने प्रभारी मंत्रियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी की तरफ से सभी प्रभारी मंत्रियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि हर एक ग्रुप को कार्यकर्ताओं के साथ बात करनी है और सबसे ज्यादा फोकस बूथ को मजबूत करने में करना है। हर सीट पर तीन- तीन मंत्रियों के अलावा संगठन से एक-एक पदाधिकारी की तैनाती की गई है।
इन सीटों पर होना है उपचुनाव
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में नौ विधायकों के सांसद बनने के बाद रिक्त हुई कटेहरी, मिल्कीपुर, करहल, फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद, मीरापुर, कुंदरकी और खैर सीटों के अलावा कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इनमें से करहल, कुंदरकी, कटेहरी, मिल्कीपुर और सीसामऊ सीट पर सपा काबिज रही है। जबकि, फूलपुर, खैर और गाजियाबाद सीट भाजपा के पास थी। मीरापुर की सीट पर भाजपा की सहयोगी दल रालोद तथा मझवां की सीट पर निषाद पार्टी को जीत मिली थी।