scriptUP Police Report Card: 12000 से ज्यादा एनकाउंटर, शहीद हुए 17 पुलिसकर्मी, यूपी पुलिस ने जारी किया चौंकाने वाला आंकड़ा | UP Police Report Card 12 thousand encounters in seven years of yogi government | Patrika News
लखनऊ

UP Police Report Card: 12000 से ज्यादा एनकाउंटर, शहीद हुए 17 पुलिसकर्मी, यूपी पुलिस ने जारी किया चौंकाने वाला आंकड़ा

UP Police Report Card: यूपी पुलिस ने पिछले सात साल में किए कामों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया है, जिसके मुताबिक करीब 12 हजार अपराधियों का एनकाउंटर हुआ है। इसके साथ ही, 80 हजार से ज्यादा अपराधियों को सजा सुनाई जा चुकी है।

लखनऊOct 19, 2024 / 03:25 pm

Sanjana Singh

UP Police Report Card

UP Police Report Card

UP Police Report Card: बहराइच हिंसा में पुलिस ने आरोपी सरफराज और तालिब का एनकाउंटर किया, जो अभी पुलिस गिरफ्त में हैं। इससे पहले भी यूपी पुलिस के कई एनकाउंटर सवालों से घिर चुके हैं। कई एनकाउंटर ऐसे भी हुए, जिनको लेकर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला कुछ दिनों तक जारी रहा। इसी बीच, यूपी पुलिस ने कुछ आंकड़े जारी किए हैं, जो बताते हैं कि सीएम योगी के कार्यकाल में कितने एनकाउंटर हुए और कितने अपराधियों को सजा दी गई है।

एनकाउंटर में 17 पुलिसकर्मी शहीद

यूपी पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले सात साल यानी 2017 से अब तक करीब 12 हजार से ज्यादा बार पुलिस और अपराधियों में एनकाउंटर हो चुके हैं। इनमें 210 से ज्यादा अपराधियों को ढेर किया गया है, जबकि हजारों अपराधी घायल होकर पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। आपको बता दें कि कि इन एनकाउंटर में 17 पुलिसकर्मी भी शहीद हुए हैं। 

सात साल में 80 हजार अपराधियों को सजा

इतना ही नहीं, साढ़े सात साल में अभियोजन निदेशालय की प्रभावी पैरवी से 80 हजार से अधिक अपराधी को उनके गुनाह की सजा सुनाई जा चुकी है। इनमें 54 अपराधियों को मृत्यु दंड, 3125 अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा मिली। प्रभावी पैरवी से 69 बड़े माफिया को सजा सुनाई गई।
यह भी पढ़ें

बाजार से छूमंतर हुईं 1500 करोड़ अठन्नियां, आखिर कहां गए ये छोटे सिक्के

9076 अपराधियों को 10 साल से अधिक की सजा

अभियोजन निदेशालय के एडीजी दीपेश जुनेजा के मुताबिक साढ़े सात साल में 9,076 अपराधियों को 10 वर्ष से अधिक की सजा न्यायालय ने दी। बीते 16 महीने में ऑपरेशन कन्वेंशन के तहत पुलिस और अभियोजन विभाग की ओर से 52,000 से अधिक अपराधियों को सजा दिलाई जा चुकी है। महिलाओं के खिलाफ अपराध में इस साल अगस्त महीने तक 28,700 बदमाशों को सजा मिली। 
यह भी पढ़ें

सपा के गढ़ में मायावती ने खेला दांव, करहल सीट से अवनीश कुमार शाक्य को दिया टिकट

अगस्त में टॉप-10 स्तर के 496 अपराधियों को मिली सजा

महिलाओं के खिलाफ लैंगिक, बलात्कार, गंभीर अपराध समेत अन्य अपराध में 16,565 अपराधियों को सजा मिली है। इनमें नौ बदमाशों को मृत्युदंड, 1,720 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। अपराधियों को 10 वर्ष से अधिक के कारावास की सजा सुनाई गई। इसी तरह इसी साल अगस्त महीने तक जिलों में टॉप-10 स्तर के 496 अपराधियों को प्रभावी पैरवी से सजा मिली।

पोक्सो एक्ट में 12 हजार अपराधियों को सजा हुई

एडीजी दीपेश के मुताबिक पॉक्सो एक्ट के तहत इस साल अगस्त महीने तक 12,135 अपराधियों को सजा दिलाई गई। इनमें 44 को मृत्युदंड, 1,354 को उम्रकैद, 4,599 को 10 वर्ष से अधिक के कारावास की सजा सुनाई गई।

Hindi News / Lucknow / UP Police Report Card: 12000 से ज्यादा एनकाउंटर, शहीद हुए 17 पुलिसकर्मी, यूपी पुलिस ने जारी किया चौंकाने वाला आंकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो