यूपी पुलिस में कांस्टेबल के एलिजिबिलिटी की बात करें तो सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए उम्र सीमा 18 से 22 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, OBC, SC, ST कैटेगरी के अभ्यर्थियों को मैक्सिमम एज लिमिट में 3 से 5 साल तक छूट का लाभ दिया जाता है।
अगर आप भी यूपी पुलिस (UP Police) में कांस्टेबल बनने की इच्छा रखते हैं, तो आपको चार चरणों की परीक्षा देनी होगी। सबसे पहला चरण होता है आवेदन का। इसके बाद रिटेन एग्जाम होता है। इन चरणों को पास करने वाले कैंडिडेट को फीजिकल टेस्ट और फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना पड़ता है।
सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर हुआ लीक! यूपी पुलिस ने दिया जवाब
उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police Sipahi Bharti) में कांस्टेबल का वेतन पे बैंड 5200 से लेकर 20,200, ग्रेड पे 2000 और नए वेतनमान में पे मैट्रिक्स 21,700 रुपए के अनुसार मिलता है। इसे ऐसे समझें कि बेसिक पे 21,700 रुपए होता है। इसके अलावा मकान एचआरए, टीए, डीए समेत कई प्रकार का भत्ता मिलाकर एक यूपी पुलिस कांस्टेबल की शुरुआती सैलरी 30 हजार रुपए (इन हैंड) से ज्यादा होती है। समय के साथ वेतन में बढ़ोतरी और यूपी पुलिस कांस्टेबल प्रमोशन के साथ अधिकतम सैलरी 69,100 रुपए बेसिक पे तक जा सकती है।