scriptनिर्वाचन आयोग ने तेज की यूपी पंचायत चुनाव की तैयारियां, इस तारीख को आ जाएगी फाइनल वोटर लिस्ट | UP Nirvachan Ayog prepration for UP Panchayat Election 2020 | Patrika News
लखनऊ

निर्वाचन आयोग ने तेज की यूपी पंचायत चुनाव की तैयारियां, इस तारीख को आ जाएगी फाइनल वोटर लिस्ट

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी राज्य निर्वाचन आयोग ने तेज कर दी है।

लखनऊDec 05, 2020 / 12:20 pm

नितिन श्रीवास्तव

निर्वाचन आयो तेज की यूपी पंचायत चुनाव की तैयारियां, इस तारीख को आ जाएगी फाइनल वोटर लिस्ट

निर्वाचन आयो तेज की यूपी पंचायत चुनाव की तैयारियां, इस तारीख को आ जाएगी फाइनल वोटर लिस्ट

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी राज्य निर्वाचन आयोग ने तेज कर दी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसी क्रम में वोटर लिस्ट में सुधार और संशोधन का कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग के निर्देश पर बूथ लेबल ऑफिसर (बीएलओ BLO) द्वारा घर-घर जाकर पंचायत चुनाव के लिए वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, संशोधित करने और घटाने का काम पूरा कर लिया है। इसी सिलसिले को अब आगे बढ़ाते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा 13 दिसंबर से 29 दिसंबर के बीच बीएलओ द्वारा इकट्ठा किये गए आंकड़ों की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार की जाएगी।
22 जनवरी को आएगी फाइनल वोटर लिस्ट

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि ड्राफ्ट की गई वोटर लिस्ट का अंतरिम प्रकाशन 27 दिसम्बर को किया जाएगा। इसे सभी ग्राम पंचायतों और दूसरे स्थानों पर चस्पा भी किया जाएगा, जिससे लोग इसे देख सकें। यह काम 28 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच होगा। इसी बीच इस वोटर लिस्ट पर दावे और आपत्तियां भी ली जाएंगी। 4 जनवरी से 11 जनवरी के बीच इन दावों और आपत्तियों का भी निस्तारण किया जाएगा। 12 जनवरी से 21 जनवरी के बीच दावे और आपत्तियों के निस्तारण के बाद सप्लीमेण्ट्री वोटर लिस्ट बनेगी और उसे मूल सूची में यथा स्थान समाहित कर लिया जाएगा। 22 जनवरी को वोटर लिस्ट का फाइनल ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा।

Hindi News / Lucknow / निर्वाचन आयोग ने तेज की यूपी पंचायत चुनाव की तैयारियां, इस तारीख को आ जाएगी फाइनल वोटर लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो