बैठक के बाद बसपा की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि चुनाव पर पार्टी ने क्या फैसला लिया है। प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इस चुनाव में उम्मीदवारों का चयन काफी सोच-समझकर किया जाएगा। उन लोगों को टिकट देने में प्राथमिकता दी जाएगी, जो निजी स्वार्थ की बजाय क्षेत्र के लोगों के कल्याण लिए काम करने में रुचि रखते हैं। उन लोगों को टिकट दिया जाएगा, जिनके जीतने से क्षेत्र के लोगों को फायदा पहुंचे।
निकाय चुनाव: मायावती ने बुलाई बैठक, शाइस्ता-सायमा की जगह कौन? चलेगा पता
पार्टी ने कहा है कि आज राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी 75 जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से निकाय चुनाव में पूरे तन-मन से जुट जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को राहत मिलने के लिए बसपा का मजबूत होना जरूरी है।