scriptUP MLC Election Result: 5 में से 4 सीटों पर बीजेपी की जीत, एक पर निर्दलीय विजयी | up mlc election 2023 result bjp won 4 out of 5 seats | Patrika News
लखनऊ

UP MLC Election Result: 5 में से 4 सीटों पर बीजेपी की जीत, एक पर निर्दलीय विजयी

समाजवादी पार्टी की ओर से चुनाव में बीजेपी को तगड़ी टक्कर देने की कोशिश हुई लेकिन किसी सीट पर पार्टी को जीत नहीं मिली।

लखनऊFeb 03, 2023 / 10:41 am

Rizwan Pundeer

mlc.jpg
उत्तर प्रदेश की विधान परिषद की 5 सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजे आ गए हैं। चार सीटों पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है। एक सीट को निर्दलीय ने जीता है। स्नातक की तीन और शिक्षक कोटे की दो सीटों के लिए 30 जनवरी को वोट डाले गए थे।
कानपुर स्नातक सीट पर बीजेपी के अरुण पाठक ने सपा के कमलेश यादव को 9,331 वोट से हराकर चुनाव जीता है। बरेरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक MLC सीट पर बीजेपी के डॉक्टर जय पाल सिंह विजयी रहे हैं।
देवेंद्र प्रताप की लगातार तीसरी जीत
झांसी-इलाहाबाद शिक्षक सीट से बीजेपी के बाबूलाल तिवारी ने जीत हासिल की हैं। गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक से बीजेपी के देवेंद्र प्रताप सिंह ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की हैं।
पांचवी सीट यानी कानपुर शिक्षक MLC सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी राज बहादुर चंदेल ने जीत दर्ज की हैं। राजबहादुर सिंह चंदेल 1520 वोटों से चुनाव जीते हैं।

इन जिलों में हुआ है चुनाव
जिन जिलों की एमएलसी सीटों के लिए आज मतगणना हो रही है। उनमें- आजमगढ़, अयोध्या, अमेठी, अंबेडकरनगर, अमरोहा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदांयू, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, मऊ और सुल्तानपुर हैं।

Hindi News / Lucknow / UP MLC Election Result: 5 में से 4 सीटों पर बीजेपी की जीत, एक पर निर्दलीय विजयी

ट्रेंडिंग वीडियो