भारतीय क्रिकेट टीम में बल्लेबाज रह चुके चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा के विधायक थे। क्रिकेट से संन्यास लेकर वह राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। यूपी में योगी सरकार में वह सैनिक कल्याण, होम गार्ड, पीआरडी, नागरिक सुरक्षा विभाग के मंत्री थे।
ये भी पढ़ें- यूपी में 4,454 और हुए कोरोना संक्रमित, सीएम योगी ने वैक्सीन को लेकर कही यह बात मंत्री कमला रानी की भी हो चुकी है मौत- चेतन चौहान से पहले 2 अगस्त को यूपी की एक अन्य मंत्री कमला रानी वरुण का भी कोरोना के कारण निधन हो चुका है। वह प्राविधिक शिक्षा मंत्री थीं। इसके अतिरिक्त यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक, उपेंद्र तिवारी, जेल मंत्री जय प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, धर्म सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री मोती सिंह व महेंद्र सिंह कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी बीते सप्ताह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
ये भी पढ़ें- उल्टा तिरंगा फहरा कर घर को चले स्कूल के जिम्मेदार, कहा जांच करवाएंगे यूपी में 156423 हुए कोरोना संक्रमित- यूपी में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी से वृद्धि हो रही है। रविवार को कोरोना के 4,454 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 156423 पहुंच गई है। इनमें 51,537 का इलाज जारी है, तो 1,00,432 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुकी है। प्रदेश में कोरोना से अब तक 2,449 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा प्रभावित राजधानी लखनऊ है, जहां 7462 एक्टिव केस हैं। सीएम योगी ने सभी कोविड-19 के दृष्टिगत लखनऊ व कानपुर नगर में अतिरिक्त सतर्कता बरतने पर बल दिया है और कहा है कि कोविड के ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किए जाएं।