उन्होंने बताया कि यूपी में देश के कुल आम उत्पादन अनुमानत: 279.25 लाख टन में से 48.07 लाख टन लगभग 23 फीसदी आम का उत्पादन होता है। बीते साल भी आम की कई टन खेप दुबई, लंदन,सिंगापुर, मलेशिया समेत कई देशों में भेजी गई थी। इसके अलावा बेंगलुरू के सुपर मार्केट के लिये भी 12 टन आम भेजा गया था। अब इस बार भी कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण आम की बेहतर पैदावार को ध्यान में रखते हुए पहले से ही मलिहाबादी,लंगड़ा व दसहरी समेत कई वैराइटी के आम के निर्यात की कोशिशें शुरू कर दीं।
हाफेड के एमडी अंजनी श्रीवास्तव ने बताया कि हाफेड द्वारा राज्य को आम के विपणन और एक्सपोर्ट के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए प्रतिवर्ष देश के प्रमुख जगहों पर प्रदर्शनी लगाकर व्यापारियों से समन्वय करवाया जा रहा है।